आखिर क्यों दो युवक लगाना चाहते थे अमित शाह के सुरक्षा घेरे में सेंध ?
चंडीगढ : हरियाणा के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे भाजपा प्रमुख अमित शाह के सुरक्षा घेरे में सेंध लगाने की कोशिश करने वाले दो व्यक्तियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. रोहतक पुलिस ने एक वक्तव्य में कहा कि दोनों की पहचान अशोक और राजेंद्र के रुप में की […]
चंडीगढ : हरियाणा के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे भाजपा प्रमुख अमित शाह के सुरक्षा घेरे में सेंध लगाने की कोशिश करने वाले दो व्यक्तियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. रोहतक पुलिस ने एक वक्तव्य में कहा कि दोनों की पहचान अशोक और राजेंद्र के रुप में की गयी जो रोहतक के एक गांव के रहने वाले हैं.
भाजपा का मिशन-2019 : अमित शाह जम्मू पहुंचे, 95 दिन तक देश भर में घूमेंगे, टटोलेंगे वोटर की नब्ज
दोनों युवकों ने दो और तीन अगस्त की दरमियानी रात रोहतक के तिलयार झील पर्यटन परिसर में सुरक्षा घेरे में सेंध लगाने की कोशिश की जहां शाह ठहरे हैं. रोहतक के पुलिस अधीक्षक पंकज नैन ने गुरुवार शाम बताया कि दोनों व्यक्ति नशे में धुत थे. उन्होंने सुरक्षा घेरा तोडकर भाजपा अध्यक्ष से मिलने की कोशिश की. हालांकि बहुस्तरीय सुरक्षा घेरे की पहली पंक्ति पर ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
बोले अमित शाह- बहुत ‘चतुर’ बनिया थे महात्मा गांधी
दोनों से पूछताछ की जा रही है. अर्बन एस्टेट पुलिस थाने में उचित कानूनी धाराओं के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जिस कार में सवार होकर वे यहां तक पहुंचे थे उसे भी कब्जे में ले लिया गया है. नैन ने बताया कि शाह के रोहतक में तीन दिन रुकने के कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस सतर्क थी और पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किये गये थे.