खतरनाक है हेड फोन लगाकर गाड़ी चलाना, महिला ने बच्चे को मारी टक्कर, मौत
नयी दिल्लीः दक्षिण पश्चिम दिल्ली के पालम में कार की कथित टक्कर के कारण ढाई वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई. कार चला रही महिला ने हेडफोन पहन रखे थे. पुलिस ने बताया कि महिला (25) को आज गिरफ्तार किया गया और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि […]
नयी दिल्लीः दक्षिण पश्चिम दिल्ली के पालम में कार की कथित टक्कर के कारण ढाई वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई. कार चला रही महिला ने हेडफोन पहन रखे थे. पुलिस ने बताया कि महिला (25) को आज गिरफ्तार किया गया और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया.
पुलिस ने बताया कि दीपक खेलता खेलता अपने घर से बाहर निकल गया. उसकी मां उसके पीछे गई लेकिन इसी बीच कार ने बच्चे को टक्कर मार दी. बच्चे की मां ने आरोप लगाया कि वह कार को आता देखकर चिल्लाई लेकिन हेडफोन लगाकर कार चला रही महिला ने वाहन की गति कम नहीं की.
दीपक की मां ने आरोप लगाया कि वह अपने बेटे को निकटवर्ती अस्पताल लेकर गई जहां उसका उपचार करने से इनकार कर दिया गया. इसके बाद, वह उसे डीडीयू अस्पताल लेकर गई लेकिन उसे ‘ ‘मृत घोषित ‘ ‘ कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि दीपक अपने माता पिता का इकलौता बेटा था.