चंडीगढ: गुडगांव लोकसभा सीट से आप उम्मीदवार योगेन्द्र यादव को बिना अनुमति के सोहणा और तउरु दो स्थानों से कथित रुप से चुनाव कार्यालय बनाने के मामले में चुनाव अधिकारियों ने आज उन्हें नोटिस भेजा है.
यादव से चार अप्रैल को सुबह साढे ग्यारह बजे तक जवाब मांगा गया है कि उनके खिलाफ चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन का मामला क्यों ना चलाया जाए. नोटिस में सोहणा के सहायक निर्वाचन अधिकारी विवेक कालिया ने कहा कि 31 मार्च और आज सोहणा के उडन दस्ते ने आप कार्यालय के अपने निरीक्षण के दौरान पाया किया कार्यालय बिना अनुमति के चल रहा है और वहां मौजूद लोग मांगने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके.
सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, नोटिस में कहा गया है कि मेवात जिले के तउरु के पटौदी रोड स्थित आप कार्यालय के पास भी उचित अनुमति नहीं है. तउरु के उडन दस्ते ने आज आप कार्यालय का निरीक्षण किया और उस दौरान वहां मौजूद प्रतिनिधि समुचित दस्तावेज प्रस्तुत करने में असफल रहे. विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘समुचित अनुमति लिए बगैर राजनीतिक कार्यालय चलाना चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन है.’’