तीन क्लास के बच्चे ने पुरस्कार में जीती राशि सेना के कल्याण कोष में दान कर दी

नयी दिल्लीः एक अंतरराष्ट्रीय परीक्षा में 18,000 रुपये की राशि जीतने वाले कक्षा तीन के बच्चे रिद्धिराज कुमार ने यह पूरी रकम भारतीय सेना के कल्याण कोष में दान दे दी. रिद्धिराज कुवैत में रहता है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया कि कुमार और उसकी मां ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2017 9:00 AM

नयी दिल्लीः एक अंतरराष्ट्रीय परीक्षा में 18,000 रुपये की राशि जीतने वाले कक्षा तीन के बच्चे रिद्धिराज कुमार ने यह पूरी रकम भारतीय सेना के कल्याण कोष में दान दे दी. रिद्धिराज कुवैत में रहता है.

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया कि कुमार और उसकी मां ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें चेक दिया. रिद्धिराज ने ऑस्ट्रेलियन काउंसिल फॉर ऐजुकेशन रिसर्च द्वारा आयोजित इंटरनेशनल बेंच मार्क टेस्ट में 80 कुवैती दीनार जो भारतीय राशि में 18,000 रुपये है, जीते थे. वह इंडियन ऐजुकेशनल स्कूल का छात्र है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से वक्तव्य में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने रिद्धिराज को इस उदारता और अकादमी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version