राज्यसभा में भी भाजपा ने कांग्रेस को पछाड़ा, बनी सबसे बड़ी पार्टी
नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोकसभा के बाद अब राज्यसभा में भी सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है. राज्यसभा में अब भाजपा के 58 सदस्य हैं जबकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के पास सिर्फ 57 सांसद हैं. मध्यप्रदेश में हुए उपचुनाव के बाद राज्यसभा में निर्वाचित भाजपा सांसद सम्पतिया उइके ने गुरूवार को […]
नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोकसभा के बाद अब राज्यसभा में भी सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है. राज्यसभा में अब भाजपा के 58 सदस्य हैं जबकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के पास सिर्फ 57 सांसद हैं. मध्यप्रदेश में हुए उपचुनाव के बाद राज्यसभा में निर्वाचित भाजपा सांसद सम्पतिया उइके ने गुरूवार को शपथ ली. केंद्रीय मंत्री अनिल माधव दवे के निधन के बाद इस सीट पर चुनाव हुआ जिसमें उइके का चुनाव निर्विरोध हो गया. राज्य सभा में कुल 245 सीटें हैं.
मानसून सत्र में पहली बार राज्यसभा पहुंचे सचिन तेंदुलकर
राज्यसभा में सबसे बड़ी पार्टी बनने के बावजूद भाजपा अभी यहां बहुमत से दूर है. यहां उल्लेख कर दें कि इसी महीने पश्चिम बंगाल और गुजरात की राज्य सभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं. पश्चिम बंगाल में राज्य सभा की छह और गुजरात में तीन सीटें खाली होने वाली हैं. इन सीटों के लिए अगले सप्ताह चुनाव होने वालें हैं.
गुजरात : राज्यसभा चुनाव में लागू होगा नोटा, आयोग की अधिसूचना पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी गुजरात से राज्य सभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल भी गुजरात से चुनाव लड़ रहे हैं. बिहार में जदयू के साथ गठबंधन सरकार बनाने से भी भाजपा को राज्य सभा में फायदा हुआ है. जदयू के राज्य सभा में 10 सांसद हैं. हालांकि पार्टी के तीन राज्यसभा सांसद शरद यादव, अली अनवर और वीरेंद्र कुमार पार्टी प्रमुख नीतीश कुमार के भाजपा से हाथ मिलाने से नाराज चल रहे हैं.