कश्मीर के लालचौक पर तिरंगा फहराएगी यह मुस्लिम लड़की!
अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली 14 वर्षीय मुस्लिम लड़की ने निर्णय किया है कि वह इस बार रक्षा बंधन पर श्रीनगर के लाल चौक में राष्ट्रीय ध्वज फहराएगी. तंजीम मेरानी नामक लड़की ने कहा कि वह इस बार रक्षा बंधन सीमा पर सैनिकों के साथ मनाएंगी और उनकी कलाई में राखी बांधेगी. रक्षाबंधन […]
अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली 14 वर्षीय मुस्लिम लड़की ने निर्णय किया है कि वह इस बार रक्षा बंधन पर श्रीनगर के लाल चौक में राष्ट्रीय ध्वज फहराएगी. तंजीम मेरानी नामक लड़की ने कहा कि वह इस बार रक्षा बंधन सीमा पर सैनिकों के साथ मनाएंगी और उनकी कलाई में राखी बांधेगी.
तंजीम ने कहा कि पिछली बार मुझे हवाई अड्डे पर ही रोक दिया गया तो मैंने वहीं राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया था, लेकिन इस बार मैंने निर्णय लिया है कि मैं निश्चित रुप से लाल चौक जाऊंगी. इस बार मैंने रक्षा बंधन का दिन चुना है क्योंकि इस दिन भाई-बहन का त्योहार है. मैं सैनिक भाइयों को राखी बांधना चाहती हूं और वहां मैं जाऊंगी.
तंजीम का परिवार भी उसकी यह चाहत पूरा करने में लग गया है. उसके पिता ने कहा कि वे मानते हैं कि श्रीनगर में जाने का अभी ठीक वक्त नहीं है लेकिन कोई कब तक इस दिन का इंतजार करेगा. हर किसी को शांति और भाईचारे की इस दिशा में कदम उठाने की आवश्यकता है जिस तरह उनकी बेटी ने किया है.
तंजीम के पिता ने कहा, कि सबसे पहले, मैं यह पूछना चाहूंगा कि हिंदू और मुसलमानों के बीच इस अंतर को किसने बनाया है? क्या उनके खून का रंग अलग-अलग है ? यह एक उत्सव है और इस उत्सव को हमें कहीं भी मनाने की आजादी मिलनी चाहिए और हमें यह अधिकार भी है. मैं हमेशा अपनी बेटी के साथ खड़ा रहूंगा. यह सिर्फ एक त्योहार है और इसका बंटवारा हिंदू-मुस्लिम में नहीं किया जाना चाहिए.
रक्षाबंधन 7 अगस्त को, रात मे चूड़ामणि चंद्र ग्रहण भी, लेकिन भद्रा काल का नहीं होगा कोई प्रभाव
यहां उल्लेख कर दें कि तंजीम ने पिछले साल भी स्वतंत्रता दिवस पर श्रीनगर के लाल चौक में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की कसम खायी थी हालांकि उसकी यह चाहत अधूरी रह गयी थी.