पाकिस्तान ने घुसपैठ की कोशिशें तेज की, अबतक सीजफायर उल्लंघन की 285 घटनाएं : अरुण जेटली

नयी दिल्ली : रक्षामंत्री अरुण जेटली ने आज कहा है कि पाकिस्तान ने हाल के दिनों में जम्मू कश्मीर में आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश बढ़ा दी है.उन्होंनेआज लोकसभा में कहा कि वह सीमा पार से आतंकियों कोजम्मू कश्मीर में भेजने की कोशिश में है.इसकारण हाल के दिनों मेंउसके तरफ केजुअल्टी की संख्या बढ़ीहै. रक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2017 2:24 PM

नयी दिल्ली : रक्षामंत्री अरुण जेटली ने आज कहा है कि पाकिस्तान ने हाल के दिनों में जम्मू कश्मीर में आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश बढ़ा दी है.उन्होंनेआज लोकसभा में कहा कि वह सीमा पार से आतंकियों कोजम्मू कश्मीर में भेजने की कोशिश में है.इसकारण हाल के दिनों मेंउसके तरफ केजुअल्टी की संख्या बढ़ीहै. रक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय सेना अभी अपना वर्चस्व बनाये हुए है और प्रभावी है.

प्रश्नकाल में रक्षामंत्री ने कहा कि पाकिस्तान ने घुसपैठ की कोशिशें तेज कर दी है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों की बढ़ी चौकसी के कारण बहुत सारी घुसपैठ की कोशिशें विफल हो रही हैं और इससे घुसपैठ की संख्या में कमी आयी है.

रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि इस वर्ष सीजफायर उल्लंघन की 285 घटनाएं हुईं हैं, जो वर्ष 2016 में हुई कुल 228 घटनाओं से अधिक है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीजफायर की 221 घटनाएं हुई हैं, जिसका बीएसएफ व सेना ने करार जवाब दिया. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि आर्मी ने अपने ऑपरेशनल कंट्रोल के तहत एलओसी पर घुसपैठ निरोधी सिस्टम बनाया है.

Next Article

Exit mobile version