सांसदों को PM मोदी की नसीहत – राजनीति के बदलते चेहरे को समझने के लिये कामकाज की शैली बदलें
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री ने आज भाजपा सांसदों के एक समूह से कहा कि भारतीय राजनीति के बदलते चेहरे को समझने के लिये उन्हें अपने कामकाज की शैली बदलनी होगी. मोदी ने अपने आवास पर आठ राज्यों के भाजपा सांसदों से मुलाकात की और उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं यथा मुद्रा, फसल बीमा और मृदा […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री ने आज भाजपा सांसदों के एक समूह से कहा कि भारतीय राजनीति के बदलते चेहरे को समझने के लिये उन्हें अपने कामकाज की शैली बदलनी होगी. मोदी ने अपने आवास पर आठ राज्यों के भाजपा सांसदों से मुलाकात की और उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं यथा मुद्रा, फसल बीमा और मृदा स्वास्थ्य कार्ड के लाभों की जानकारी दी.
एक आधिकारिक वक्तव्य में मोदी के हवाले से बताया गया कि प्रधानमंत्री ने सांसदों से भी कहा कि उन्हें भारतीय राजनीति के बदलते चेहरे को समझने के लिये अपने कामकाज की शैली बदलनी होगी. आंध्र प्रदेश, असम, अरुणाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मणिपुर, तेलंगाना और तमिलनाडु के सांसद बैठक में मौजूद थे.
बैठक में सांसदों ने दक्षिणी राज्यों में हाल में भाजपा और आरएसएस कार्यकर्ताओं पर हमले का मुद्दा भी उठाया. वक्तव्य में बताया गया कि सत्तारुढ दल के सांसदों ने क्रप्टिोकरेंसी बिटक्वाइन के बारे में भी चिंता जतायी और कहा कि इसपर नीतिगत दिशानिर्देशों की आवश्यकता है. सांसदों ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं उज्ज्वला और कौशल विकास पर भी अपने सुझाव दिये.
पूर्वोत्तर राज्यों के सांसदों ने क्षेत्र में बाढ के दौरान त्वरित राहत पहुंचाने के लिये मोदी के प्रति आभार प्रकट किया. संसद के मौजूदा मॉनसून सत्र के दौरान अपने आवास पर मोदी की भाजपा सांसदों के साथ यह नवीं और आखिरी बैठक थी.