नयी दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित कंबाइंड ग्रेजुएट लेबल एग्जामिनेशन SSC CGL 2016 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. हालांकि आयोग की ओर से यह जानकारी दी गयी थी कि कल रात , शुक्रवार को ही रिजल्ट जारी किया जायेगा लेकिन तकनीकी खराबी के कारण रिजल्ट आज सुबह जारी किया गया. गौरतलब है कि आयोग ग्रेजुएट लेबल पर कंबाइंड एग्जामिनेशन आयोजित करता है.इस वर्ष कुल 10,661 लोगों ने परीक्षा पास की है. जिसमें से 5722 सामान्य, 2581 पिछड़ा, 1520 अनुसूचित जाति और 838 उम्मीदवार अनुसूचित जनजाति के हैं.
य
ह भी पढ़ें :