उपराष्ट्रपति चुनाव : 98.21 प्रतिशत मतदान, भाजपा के दो समेत 14 सांसदों ने नहीं डाले

नयी दिल्ली : उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए हुए मतदान की समाप्ति पर शनिवारकी शाम 98.21 प्रतिशत सांसदों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. सहायक निर्वाचन अधिकारी मुकुल पांडेय ने संवाददाताओं से कहा कि मतदान के लिए कुल 785 सदस्यों में से 771 सांसदों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. भाजपा नेताओं ने बताया कि हमारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2017 7:18 PM

नयी दिल्ली : उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए हुए मतदान की समाप्ति पर शनिवारकी शाम 98.21 प्रतिशत सांसदों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. सहायक निर्वाचन अधिकारी मुकुल पांडेय ने संवाददाताओं से कहा कि मतदान के लिए कुल 785 सदस्यों में से 771 सांसदों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. भाजपा नेताओं ने बताया कि हमारे दो नेता सांवरलाल जाट और विजय गोयल अस्पताल में भर्ती होने के कारण वोट नहीं डाल सके.

इस चुनावी लड़ाई में एनडीए के एम वेंकैया नायडू के सामने विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी हैं. लोकसभा और राज्यसभा के कुल सदस्यों की संख्या (निर्वाचित और राज्यसभा के मनोनीत सदस्यों को मिलाकर) 790 है. दोनों सदनों में दो-दो पद रिक्त हैं. न्यायिक आदेश के बाद भाजपा के एक लोकसभा सदस्य के मतदान पर रोक लगायी गयी है.

शुरुआती मतदान करनेवालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एम वेंकैया नायडू तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ शामिल थे. आदित्यनाथ फिलहाल लोकसभा के सदस्य हैं. प्रधानमंत्री सुबह दस बजे मतदान कक्ष खुलने से पहले ही पंक्ति में आकर खड़े हो गये थे. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, उनकी पार्टी के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, दीपेंद्र सिंह हुड्डा और सुष्मिता देव ने भी उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान किया. उपराष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचित और मनोनीत दोनों तरह के सदस्य मतदान करते हैं.

Next Article

Exit mobile version