19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरियाणा भाजपा अध्यक्ष का बेटा छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार, मिली जमानत

चंडीगढ़ : हरियाणा में एक लड़की का कथित रूप से पीछा करने के आरोप में हरियाणा में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष के बेटे समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया, लेकिन बाद में दोनों को जमानत पर छोड़ दिया गया है. पुलिस ने बताया कि लड़की ने भाजपा प्रमुख सुभाष बराला के बेटे विकास बराला […]

चंडीगढ़ : हरियाणा में एक लड़की का कथित रूप से पीछा करने के आरोप में हरियाणा में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष के बेटे समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया, लेकिन बाद में दोनों को जमानत पर छोड़ दिया गया है. पुलिस ने बताया कि लड़की ने भाजपा प्रमुख सुभाष बराला के बेटे विकास बराला और उसके दोस्त आशीष कुमार पर शुक्रवार की रात उसका पीछा करने का आरोप लगाया था. बाद में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़िता ने शुक्रवार की रात सेक्टर-26 पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी. विकास और उसके दोस्त पर पीड़िता की गाड़ी को रोकने, उसका पीछा करने और छेड़छाड़ के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. सुभाष बराला के बेटे की गिरफ्तारी हरियाणा के सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई थी.

पुलिस को दी शिकायत में आइएएस अधिकारी की बेटी ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला के पुत्र विकास बराला और आशीष कुमार शुक्रवार की रात शराब के नशे में धुत थे. वह जब कार से ग्रीन मार्केट से गुजर रही थी, तो विकास व आशीष ने अपनी कार से उसका पीछा करना शुरू कर दिया. इस दौरान वह कमेंट करते रहे और उसकी गाड़ी पर कई बार हाथ मारा. दोनों युवक एलएलबी के छात्र हैं. युवती की शिकायत पर चंडीगढ़ पुलिस ने शुक्रवार की देर रात 12.30 बजे दोनों आरोपियों को हाउसिंग बोर्ड के पास से गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. थाने में 354 डी के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है. सतीश कुमार ने कहा कि विकास बराला और आशीष के खिलाफ कुछ और नयी धाराएं जोड़ी गयी हैं. यह धाराएं पीड़िता के बयान दर्ज होने के बाद जोड़ी गयी हैं. पीड़िता ने अपने 164 के बयान में अपहरण की बात नहीं की है. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन पर राजनीतिक दबाव है तो उन्होंने कहा कि एेसा कुछ नहीं है.

वहीं, सुभाष बराला का कहना है कि विकास बराला के मामले में हम कानून का सम्मान करते हैं. कानून ने अपना काम किया है. जल्द ही सबके सामने सच आ जायेगा। कानून पर उनका पूरा भरोसा. वहीं, मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि उनके संज्ञान में यह मामला आया है. मामले की जांच में चंडीगढ़ पुलिस पूरी तरह सक्षम है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उधर, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजीव जेटली ने कहा कि यह विपक्ष का षडयंत्रहै. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला की लोकप्रियता से घबराकर विपक्षी नेताओं ने कुछ अधिकारियों के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा है. विपक्षी नेताओं में उभरते हुए युवा भाजपा नेता से असुरक्षा की भावना पैदा होने की वजह से उन्हें बदनाम करने के लिए बच्चों का सहारा लेना पड़ रहा है. ऐसे नेता व अधिकारियों की मंशा व उनके द्वारा रचे गये षड्यंत्र को जल्द ही उजागर किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें