दिल्ली में लड़की को अगवा करने की कोशिश, गुस्साई भीड़ ने मनचलों को जमकर पीटा, कार में लगायी आग

नयी दिल्ली : राजधानी दिल्ली में बीती रात एक बार फिर बेखौफ बदमाशों ने एक लड़की को अगवा करने की कोशिश की लेकिन किसी तरह लड़की उनके चंगुल से बचने में कामयाब रही. इस घटना से गुस्साई भीड़ ने बदमाशों को जमकर पीटा और उनकी कार को आग के हवाले कर दिया. महाराष्‍ट्र में भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2017 9:47 AM

नयी दिल्ली : राजधानी दिल्ली में बीती रात एक बार फिर बेखौफ बदमाशों ने एक लड़की को अगवा करने की कोशिश की लेकिन किसी तरह लड़की उनके चंगुल से बचने में कामयाब रही. इस घटना से गुस्साई भीड़ ने बदमाशों को जमकर पीटा और उनकी कार को आग के हवाले कर दिया.

महाराष्‍ट्र में भाजपा नेता ने चलती बस में किया युवती का रेप, VIDEO वायरल

जानकारी के अनुसार सरेआम लड़की के अपहरण की कोशिश की यह घटना दिल्ली के रोहिणी इलाके की है. शनिवार रात कार सवार दो मनचलों ने इलाके से गुजर रही एक लड़की का अपहरण कर लिया लेकिन लड़की की चीख-पुकार सुनकर उनके पीछे चल रही कार में सवार युवकों को किसी अनहोनी का शक हुआ.

रेप की बढ़ती घटनाओं पर रांची की लड़कियों ने कहा, लड़के भी तो हॉफ टी-शर्ट में घूमते हैं, हम तो रेप नहीं करते….

युवकों ने फौरन मनचलों की कार का पीछा किया और मनचलों की कार को ओवरटेक कर रूकवाया. कार के रुकते ही मामले का खुलासा हुआ जिसके बाद भीड़ ने उनकी जमकर पिटाई कर दी. गुस्साए लोगों ने उनकी कार को भी आग के हवाले कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मनचलों को अपने साथ थाने ले गयी.

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उनसे से पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version