तोहफा: स्नातकों को केंद्र देगा शादी शगुन, मुसलिम लड़कियों को मिलेंगे 51,000 रुपये
नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने मुसलिम लड़कियों की हायर एजुकेशन को प्रोत्साहित करने के मकसद से सरकार 51,000 रुपये की राशि बतौर शादी शगुन देगी. इसका लाभ उन्हीं लड़कियों को मिलेगा, जो स्नातक की पढ़ाई पूरी करेंगी. यह योजना केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की अधीनस्थ संस्था मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन (एमएइएफ )के तहत शुरू […]
नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने मुसलिम लड़कियों की हायर एजुकेशन को प्रोत्साहित करने के मकसद से सरकार 51,000 रुपये की राशि बतौर शादी शगुन देगी. इसका लाभ उन्हीं लड़कियों को मिलेगा, जो स्नातक की पढ़ाई पूरी करेंगी. यह योजना केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की अधीनस्थ संस्था मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन (एमएइएफ )के तहत शुरू की गयी है.
इसके अलावा नौवीं और 10वीं में पढ़ने वाली मुस्लिम छात्राओं को 10 हजार रुपये का वजीफा देने का भी एलान किया गया. अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने दोनों योजनाओं की घोषणा की. इसका उद्देश्य मुस्लिम लड़कियों की बेहतर तालीम देना है. ‘शादी शगुन ‘ की यह राशि स्नातक की पढ़ाई पूरी करने वाली उन्हीं लड़कियों को मिलेगी, जिन्होंने स्कूली स्तर पर एमएइएफ की ओर से मिलनेवाली छात्रवृत्ति हासिल की होगी.