सर्वे: गुजरात में आप की दस्तक, मध्यप्रदेश में नमो-नमो

नयी दिल्ली: बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के गढ़ गुजरात में आम आदमी पार्टी अपना खाता खोल सकती है. ये बात सीएनएन-आईबीएन- सीएसडीएस के सर्वे में सामने आयी है. सर्वे की माने तो मध्यप्रदेश में बीजेपी को जबरदस्त सीटें मिलने का अनुमान हैं. सीएनएन आईबीएन के सर्वे के मुताबिक गुजरात की 26 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2014 8:07 AM

नयी दिल्ली: बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के गढ़ गुजरात में आम आदमी पार्टी अपना खाता खोल सकती है. ये बात सीएनएन-आईबीएन- सीएसडीएस के सर्वे में सामने आयी है. सर्वे की माने तो मध्यप्रदेश में बीजेपी को जबरदस्त सीटें मिलने का अनुमान हैं.

सीएनएन आईबीएन के सर्वे के मुताबिक गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 20 से 26 और कांग्रेस को 0 से 4 सीटें मिल सकती हैं. आम आदमी पार्टी का भी गुजरात में खाता खुल सकता है.

आप को गुजरात में 0 से 2 सीटें मिलने का अनुमान है. मध्य प्रदेश में बीजेपी को 24 से 28 सीट मिलने का अनुमान है . सर्वे में कांग्रेस को एमपी की कुल 29 सीटों में 1 से 5 सीटें मिलती दिख रही हैं.सर्वे में गुजरात का आंकड़ा इसलिए अहम है क्योंकि 2009 में गुजरात में बीजेपी को 26 में से 15 सीटें ही मिली थी.

वहीं इंडिया टुडे के सर्वे में दिल्ली में बीजेपी को 5-7 सीट आम आदमी पार्टी को 2-3 और कांग्रेस को 1 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है.

Next Article

Exit mobile version