अहमदाबाद : राज्यसभा चुनाव से पहले बेंगलुरु में प्रवास कर रहे गुजरात से कांग्रेस के सभी विधायक सोमवार सुबह वापस लौट आये हैं, सभी को आणंद के एक रिसॉर्ट में ले जाया गया है. पार्टी के नेताओं ने उक्त जानकारी दी. इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने कहा कि सूबे में लोग बाढ़ से त्रस्त हैं. उनकी मौत हो रही है और विधायक रिसॉर्ट में मजे ले रहे हैं. कांग्रेस विधायक पार्टी के नियंत्रण में नहीं हैं. विधायकों पर पार्टी भरोसा नहीं कर रही है.
गुजरात के 44 विधायक कड़ी सुरक्षा के बीच बेंगलुरु से अहमदाबाद पहुंचे, रास चुनाव के लिए कल डालेंगे वोट
आपको बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल मंगलवार को होने वाले राज्यसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी हैं. पटेल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार भी हैं. रुपानी ने तीनों सीट पर भाजपा की जीत का भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा कि गुजरात की तीनों सीट पर भाजपा की जीत पक्की है. अहमद पटेल की हार होनी तय है.
गुजरात : राज्यसभा चुनाव में लागू होगा नोटा, आयोग की अधिसूचना पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
‘रक्षाबंधन ‘ के दिन भी घर नहीं जायेंगे कांग्रेस विधायक
कांग्रेस के मुख्य सचेतक शैलेश परमार ने आणंद में संवाददाताओं से कहा, कि हमारे सभी विधायक वापस लौट आये हैं और आणंद के एक रिसॉर्ट में रुके हुए हैं. हवाईअड्डे से सभी विधायकों को सीधा निजाणंद नामक रिसॉर्ट में ले जाया गया. परमार ने कहा, कि हमारे सभी विधायकों ने यहां तक कि ‘रक्षाबंधन ‘ के दिन भी घर नहीं जाने और कांग्रेस पार्टी के वफादार सिपाही बने रहने का फैसला किया है. वे सभी साथ रहेंगे और मंगलवार को राज्यसभा चुनाव में मतदान करने के लिए आणंद से (गांधीनगर) जाएंगे.’ ‘ उन्होंने कहा, कि अहमद पटेल और राज्य कांग्रेस प्रमुख भारतसिंह सोलंकी उनसे मिलने आणंद आएंगे. विधायकों ने रिसॉर्ट में पुलिस सुरक्षा नहीं ली है.
BJP will win 3 seats and Ahmed Patel will definitely lose: Vijay Rupani, Gujarat CM pic.twitter.com/wHcw3PEO7x
— ANI (@ANI) August 7, 2017