जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को किया ढेर

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीरके माछिल सेक्टर मेंसेनाके जवानों ने घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकामकरते हुए पांच आतंकवादियों को मार गिराया है. मारे गए पांचों आतंकवादियों के पास से एक-एक हथियार बरामद कियागया हैं. ये आतंकी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) की तरफ से माछिल सेक्टर में घुसने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान सेना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2017 10:23 PM

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीरके माछिल सेक्टर मेंसेनाके जवानों ने घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकामकरते हुए पांच आतंकवादियों को मार गिराया है. मारे गए पांचों आतंकवादियों के पास से एक-एक हथियार बरामद कियागया हैं. ये आतंकी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) की तरफ से माछिल सेक्टर में घुसने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान सेना के जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए इन आतंकियों केको ढेर कर दिया.

गौर हो कि हाल के दिनों में सेना ने आतंकी घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बतायाकि आज माछिल सेक्टर में घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम किया गया है. फिलहाल सेना इस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है. तलाशी के दौरान पांच हथियार बरामद किए गए हैं.

इससे पहले दो दिन पहले भी जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी.इस दौरान तीन आतंकी मारे गए थे. मारे गए सभी आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित थे. सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि सोपोर के अमरगढ़ गांव में आतंकी छिपे हुए हैं. इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था.

पाक बलों द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन में सेना का जवान घायल
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) 4 पर पाकिस्तान के जवानों द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन में सेना का एक जवान घायल हो गया. सेना के एक अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने उरी सेक्टर में एक भारतीय चौकी की तरफ बिना उकसावे के गोलीबारी की जिसमें एक जवान घायल हो गया. उन्होंने कहा कि घायल सैनिक को उपचार के लिए यहां सेना के अस्पताल ले जाया गया. अधिकारी ने कहा कि घटना के और ब्योरे का इंतजार है.

Next Article

Exit mobile version