जब दिग्विजय सिंह ने वाघेला से कहा- आप राजपूत हैं और पुराने चेले का साथ न दें

गांधीनगर : मंगलवार को गुजरात में राज्यसभा चुनावों के लिए मतदान करने के बाद बगावती नेता शंकरसिंह वाघेला ने साफ कर दिया कि उन्होंने अहमद पटेल को वोट नहीं दिया है लेकिन इससे पहले उनसे किसी ने अपील की थी. ‘जी हां’ और अपील करने वाले और कोई नहीं बल्कि कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता दिग्विजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 12:28 PM

गांधीनगर : मंगलवार को गुजरात में राज्यसभा चुनावों के लिए मतदान करने के बाद बगावती नेता शंकरसिंह वाघेला ने साफ कर दिया कि उन्होंने अहमद पटेल को वोट नहीं दिया है लेकिन इससे पहले उनसे किसी ने अपील की थी. ‘जी हां’ और अपील करने वाले और कोई नहीं बल्कि कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता दिग्विजय सिंह थे.

दिग्विजय सिंह ने मंगलवार सुबह वोटिंग से पहले ही ट्वीट कर वाघेला से पार्टी और भाईचारे की लाइन से आगे जाकर जाति (राजपूत) की लाइन पर अपील की थी लेकिन शायद उन्हें यह नहीं भाया और उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में वोट नहीं डाला.

दिग्विजय सिंह ने मंगलवार सुबह एक के बाद एक तीन ट्वीट किये. अपने ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने शंकरसिंह वाघेला से अहमद पटेल के लिए ही वोट करने की अपील की थी. उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा कि वह वाघेला से एक व्यक्ति और भाई के तौर पर अपील करते हैं. इसमें दिग्विजय सिंह खजुराहो का कोई वाकया भी वाघेला को याद दिलाने की कोशिश करते दिख रहे हैं.

आपने अगले ट्वीट में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आपके लिए क्या किया उसे न भुलायें… आप राजपूत हैं… अहमद पटेल की जीत को पक्की करें… उन्होंने लिखा कि पार्टी और आपके बीच जो भी दिक्कत है उसका निपटारा किया जाएगा. अपने पुराने चेले को सपोर्ट मत कीजिए…

Next Article

Exit mobile version