राजनाथ सिंह का तंज, कहा- विदेश यात्रा के बारे में क्या छिपाना चाहते हैं राहुल गांधी ? वह देश की अनमोल धरोहर
नयी दिल्ली : गुजरात दौरे के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के काफिले पर पथराव की घटना को लेकर लोकसभा में मंगलवार को कांग्रेस सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया जिसके बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी. कांग्रेस सांसदों ने इस घटना को राहुल गांधी की जान लेने का प्रयास बताया. […]
नयी दिल्ली : गुजरात दौरे के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के काफिले पर पथराव की घटना को लेकर लोकसभा में मंगलवार को कांग्रेस सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया जिसके बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी. कांग्रेस सांसदों ने इस घटना को राहुल गांधी की जान लेने का प्रयास बताया. वहीं, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी इस देश की अनमोल धरोहर है और इस घटना को किसी प्रकार से उचित नहीं ठहराया जा सकता है लेकिन देश जानना चाहता है कि छह मौकों पर 72 दिन विदेश में रहने के दौरान उन्होंने एसपीजी सुरक्षा क्यों नहीं ली ?
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष छह मौकों पर 72 दिन विदेश में रहे और इस दौरान उन्होंने एसपीजी सुरक्षा नहीं ली तथा कानून का उल्लंघन करके स्वयं की सुरक्षा को खतरे में डाला. देश जानना चाहता है कि राहुल गांधी विदेश यात्रा के बारे में क्या छिपाना चाहते हैं ? लोकसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने आरोप लगाया कि गुजरात में बाढ़ पीडि़तों से मिलने गये राहुल गांधी पर जानलेवा हमला हुआ और अगर पत्थर कार की अगली सीट पर लगता तो उनकी जान जा सकती थी. गांधी परिवार से दो लोगों की जान गयी है, वे शहीद के बेटे हैं, उनकी जान लेने की कोशिश हुई है, लेकिन हम डरने वाले नहीं है. हम महात्मा गांधी के अहिंसा के पथ पर चलने वाले हैं.
राहुल गांधी कार हमला : विरोध में मोदी, शाह को चूडियां भेजेगी कांग्रेस महिला मोर्चा
देखिए प्रभात खबर का यूट्यूब चैनल