20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यसभा चुनाव : कांग्रेस का आरोप शाह को उसके दो विधायक ने दिखाया बैलेट, मामला आयोग तक पहुंचा

गांधीनगर : गुजरात में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए मतदान संपन्न हो गया है जहां भाजपा के अमित शाह और स्मृति ईरानी की जीत तय मानी जा रही है, वहीं अंदरूनी कलह और इस्तीफों की वजह से कांग्रेस के अहमद पटेल की किस्मत के बारे में अभी कुछ पक्का नहीं कहा जा सकता. इस […]

गांधीनगर : गुजरात में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए मतदान संपन्न हो गया है जहां भाजपा के अमित शाह और स्मृति ईरानी की जीत तय मानी जा रही है, वहीं अंदरूनी कलह और इस्तीफों की वजह से कांग्रेस के अहमद पटेल की किस्मत के बारे में अभी कुछ पक्का नहीं कहा जा सकता. इस बीच गुजरातकांग्रेस केवरिष्ठ नेता व विधानसभा में नेता विपक्ष शक्ति सिंह गोहिल ने कहा है कि कांग्रेस के दो विधायकों ने भाजपा के पक्ष में वोट किया है. भाजपा के लिए वोट करने वाले विधायक के रूप में उन्होंने भोला भाई व राघव भाई का नाम लिया है. गोहिल ने चुनाव परिणाम आने से पहले भाजपा ऑफिस में मनाये जा रहे जश्न पर भी सवाल उठाया.उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों ने वोट डालने के बाद अपना बैलेट भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को दिखाया. उन्होंने इस मामले में वीडियो जारी करने की भी मांग की है. कांग्रेस इस मामले में चुनाव आयोग भी पहुंच चुकी है और दोनों विधायकों का वोट रद्द करने की मांग की है. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला आयोग पहुंचे हैं. जरूरत पड़ने पर अदालत का दरवाजा भी पार्टी इस मामले में खटखटाने का मन बना चुकी है.

राज्यसभा चुनाव : क्या गुजरात की राजनीति में ‘खेल’ कर चुके हैं शंकर सिंह वाघेला?

वहीं, केसी त्यागी के उस दावे को जदयू की गुजरात इकाई ने खारिज कर दिया कि उनके एमएलए ने भाजपा के लिए वोट दिया. जदयू की गुजरात इकाई के महासचिव अंबालाल जाधव ने कहा कि केसी त्यागी हैं कौन. उन्होंने कहा कि जदयू एमएलए ने अहमद पटेल के लिए वोट किया.

वोटिंग खत्म होने के बाद आज राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीबी स्वेन ने घोषणा की, ‘ ‘सभी 176 विधायकों ने मतदान किया है…मतदान संपन्न हो गया है. ‘ इस बीच मतगणना शुरू हो चुकी है. मतदान पूरा होने के बाद कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने दावा किया कि पटेल आसानी से जीतेंगे क्योंकि उन्हें 45 वोटों की जरूरत है. हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि बेंगलुरु में एक सप्ताह से अधिक समय तक रखे गए 44 विधायकों में से एक विधायक ने क्रॉस वोटिंग की है.

हालांकि गहलोत ने दावा किया कि पटेल को राकांपा से एक तथा जदयू से भी एक वोट मिला है जिससे संख्या उनके पक्ष में होगयी है. हालांकि इसके कुछ देर बाद नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने मीडिया में बयान दिया कि उनके एक मात्र विधायक ने भाजपा के पक्ष में वोट किया है. मालूम हो कि बिहार की बदली हुई परिस्थितियों में भाजपा व जदयू सहयोगी दल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें