शिवसेना को मनसे से गठबंधन की आवश्यकता महसूस हुयी:राज

मुंबई : अलग हो चुके अपने चचेरे भाई और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की आलोचना करते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि उद्धव को उनके साथ गठबंधन करने की आवश्यकता महसूस हुई. कल्याण-डोंबिविली लोकसभा सीट से अपनी पार्टी के उम्मीदवार राजू पाटिल के लिए चुनाव प्रचार करते हुए राज ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2014 11:09 AM

मुंबई : अलग हो चुके अपने चचेरे भाई और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की आलोचना करते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि उद्धव को उनके साथ गठबंधन करने की आवश्यकता महसूस हुई. कल्याण-डोंबिविली लोकसभा सीट से अपनी पार्टी के उम्मीदवार राजू पाटिल के लिए चुनाव प्रचार करते हुए राज ने कहा, ‘‘मैं उनके फोन की प्रतीक्षा नहीं कर रहा था.

मैंने कभी आवश्यकता नहीं जताई. आपने (उद्धव) आवश्यकता दिखाई. भाजपा के नेता जब मुझसे मिलने आए तो आपने अपने अखबार के माध्यम से उनकी आलोचना की. हमें यह क्यों बर्दाश्त करना चाहिए ?’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने (उद्धव) मुझे फोन क्यों नहीं किया :अगर वह गठबंधन चाहते थे: ?’’

Next Article

Exit mobile version