सड़क पर निकले मराठा, ठहरी कारोबारी नगरी मुंबई, जानें कौन सा मार्ग हैं पूरी तरह बंद
मुंबई : मराठा महारैली के कारण बुधवार को मुंबई में महाजाम लग चुका है. महाजाम के कारण कारोबारी नगरी ठहर सी गयी है. सरकारी नौकरियों और शिक्षा में 16 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर मराठा समाज के लोग मुंबई की सड़कों पर उतर चुके हैं जिसके कारण जगह-जगह से जाम की खबरें आ रही […]
मुंबई : मराठा महारैली के कारण बुधवार को मुंबई में महाजाम लग चुका है. महाजाम के कारण कारोबारी नगरी ठहर सी गयी है. सरकारी नौकरियों और शिक्षा में 16 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर मराठा समाज के लोग मुंबई की सड़कों पर उतर चुके हैं जिसके कारण जगह-जगह से जाम की खबरें आ रही हैं. मराठा समाज का यह मूक मोर्चा है जिसमें कोई नारेबाजी और भाषणबाजी नहीं है, ना ही इस मोर्चे में किसी राजनीतिक दल का साथ लिया गया है.
मुंबई में बेस्ट बसों के कर्मचारी हड़ताल पर, नियमित यात्री हुए खासे परेशान
जानकारी के अनुसार मराठा मोर्चा में शामिल होने के लिए मंगलवार से ही राज्य भर से लोग मुंबई पहुंचने लगे थे. मुंबई की तरफ आने वाले रास्तों पर बड़ी संख्या में भगवा झंडे लगाये हुए वाहन आते नजर आये. मुंबई-पुणे और मुंबई-नासिक दोनों हाइवे पर मुंबई की ओर आने वाले यातायात में मंगलवार सुबह से ही रोज की अपेक्षा ज्यादा गाड़ियां सड़कों पर थीं. यही नहीं मुंबई आने वाली बसों और ट्रेनों से भी लोग बड़ी संख्या में यहां पहुंचे हैं.
खबरों के अनुसार मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान और अन्य प्रदेशों में बसे मराठा समाज के लोग भी मोर्चे में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे हैं.
सऊदी अरब से लौटा युवक मुंबई से गायब
जानें कौन से मार्ग हैं पूरी तरह बंद
1- दादर अग्निशमन चौक से जेजे उड्डाणपुल शुरू होता है वहां तक यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.
2- मेट्रो चौक से मुंबई महानगर पालिका की ओर आने वाले रास्ते पर भी यातायात पूरी तरह से बंद रखा गया है.
3- जेजे उड्डाण पुल से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस आने वाले रास्ते पर भी यातायात पूरी तरह से बंद है.
4- हजारीमल सोमानी मार्ग पर भी यातायात पूरी तरह से बंद है.
5- कर्नाक बंदर चौक से कर्नाक पुल की तरफ जाने वाला यातायात भी पूरी तरह से बंद है.
6- भाटिया बाग से छत्रपति शिवाजी महाराज चौक तक जाने वाले रास्ते पर दांई ओर मुड़ने वाला यातायात बंद है.