22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंडीगढ़ छेड़छाड़ केस: वर्णिका के IAS पिता बोले, बराला की गिरफ्तारी काफी नहीं मिले कड़ी सजा

चंडीगढ़ : छेड़छाड़ केस में वर्णिका के पिता IAS अधिकारी वीरेंद्र सिंह कुंडू ने कहा है कि सिर्फ आरोपी विकास बराला की गिरफ्तारी से काम नहीं चलेगा, उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. हालांकि उन्होंने कहा कि, वह पुलिस की जांच में दखल नहीं देना चाहते. उन्हें विश्वास है कि पुलिस अपना काम सही […]

चंडीगढ़ : छेड़छाड़ केस में वर्णिका के पिता IAS अधिकारी वीरेंद्र सिंह कुंडू ने कहा है कि सिर्फ आरोपी विकास बराला की गिरफ्तारी से काम नहीं चलेगा, उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. हालांकि उन्होंने कहा कि, वह पुलिस की जांच में दखल नहीं देना चाहते. उन्हें विश्वास है कि पुलिस अपना काम सही तरीके से करेगी. विकास बराला की गिरफ्तारी के बाद बोले वीएस कुंडू, ‘हम अब खुश हैं. अब जांच सही तरीके से शुरू होगी.

उन्‍होंने साफ किया कि बराला के परिवार की तरफ से उन पर किसी तरह के दबाव का संकेत नहीं है. न्याय मिलने की उम्मीद जताते हुए उन्होंने कहा कि वह एक ‘लंबी लड़ाई’ लड़ने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह संघर्ष केवल कुछ दिनों का नहीं है और पूरे देश की इस मामले पर नजर है.

* गिरफ्तारी के बाद विकास बराला का कराया गया मेडिकल जांच

चंडीगढ में एक आईएएस अधिकारी की बेटी का पीछा करने के मामले में पुलिस ने आज विकास बराला और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ अपहरण के आरोप की धारा लगाई. हरियाणा भाजपा प्रमुख सुभाष बराला के बेटे विकास बराला और अन्य आरोपी को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सुभाष बराला और अन्य आरोपी आशीष की मेडिकल जांच करायी.
चंडीगढ़ के डीजीपी तेजिंदर सिंह लूथरा ने संवाददाताओं को बताया कि हमने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपहरण के प्रयास की धारा लगाने का निर्णय किया है. 29 वर्षीय महिला का पीछा करने के मामले में 23 वर्षीय विकास बराला और अन्य आरोपी आशीष कुमार आज पूछताछ के लिए पुलिस के समक्ष पेश हुए.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिस मार्ग पर महिला का पीछा किया गया था वहां के सीसीटीवी फुटेज उन्होंने निकाल लिए हैं जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें