चंडीगढ़ छेड़छाड़ केस: वर्णिका के IAS पिता बोले, बराला की गिरफ्तारी काफी नहीं मिले कड़ी सजा
चंडीगढ़ : छेड़छाड़ केस में वर्णिका के पिता IAS अधिकारी वीरेंद्र सिंह कुंडू ने कहा है कि सिर्फ आरोपी विकास बराला की गिरफ्तारी से काम नहीं चलेगा, उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. हालांकि उन्होंने कहा कि, वह पुलिस की जांच में दखल नहीं देना चाहते. उन्हें विश्वास है कि पुलिस अपना काम सही […]
चंडीगढ़ : छेड़छाड़ केस में वर्णिका के पिता IAS अधिकारी वीरेंद्र सिंह कुंडू ने कहा है कि सिर्फ आरोपी विकास बराला की गिरफ्तारी से काम नहीं चलेगा, उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. हालांकि उन्होंने कहा कि, वह पुलिस की जांच में दखल नहीं देना चाहते. उन्हें विश्वास है कि पुलिस अपना काम सही तरीके से करेगी. विकास बराला की गिरफ्तारी के बाद बोले वीएस कुंडू, ‘हम अब खुश हैं. अब जांच सही तरीके से शुरू होगी.
उन्होंने साफ किया कि बराला के परिवार की तरफ से उन पर किसी तरह के दबाव का संकेत नहीं है. न्याय मिलने की उम्मीद जताते हुए उन्होंने कहा कि वह एक ‘लंबी लड़ाई’ लड़ने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह संघर्ष केवल कुछ दिनों का नहीं है और पूरे देश की इस मामले पर नजर है.
I hope the authorities will now make sure to work in a way that no question can be raised: VS Kundu, #VarnikaKundu's father. pic.twitter.com/mlLdUySz9C
— ANI (@ANI) August 9, 2017
#ChandigarhStalkingCase: Accused Vikas Barala and Ashish being taken from hospital after medical test. pic.twitter.com/SMLIg0ZyIn
— ANI (@ANI) August 9, 2017