रामदेव ने कहा, भाजपा के साथ जुड़ना चाहती है आम आदमी पार्टी

चंडीगढ: योग गुरु रामदेव ने आज कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) ने जनता का समर्थन खो दिया है और अरविन्द केजरीवाल नीत पार्टी अब भाजपा के साथ हाथ मिलाने के रास्ते तलाश रही है.रामदेव ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘वो (आप) भाजपा के साथ हाथ मिलाना चाहते हैं, उनके हालात डांवाडोल हैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2014 3:04 PM

चंडीगढ: योग गुरु रामदेव ने आज कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) ने जनता का समर्थन खो दिया है और अरविन्द केजरीवाल नीत पार्टी अब भाजपा के साथ हाथ मिलाने के रास्ते तलाश रही है.रामदेव ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘वो (आप) भाजपा के साथ हाथ मिलाना चाहते हैं, उनके हालात डांवाडोल हैं और उन्होंने जनता का समर्थन खो दिया है.’’

यह पूछे जाने पर कि अगर आप या केजरीवाल भाजपा के साथ हाथ मिलाने को लेकर झुकाव दिखाते हैं तो क्या इस स्थिति में वह मध्यस्थता करेंगे, योग गुरु ने कहा, ‘‘अगर वह (अरविन्द केजरीवाल) मोदी का समर्थन करते हैं तो निश्चित रुप से मैं मध्यस्थता करने को तैयार हूं.’’ रामदेव ने कहा कि वह इससे पहले भ्रष्टाचार के मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का समर्थन कर चुके हैं क्योंकि आप नेता ने तब व्यवस्था को साफ करने की ठानी थी, लेकिन अब उन्हें इसका पछतावा है क्योंकि केजरीवाल ‘अपनी राह भटक गए हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन वह (केजरीवाल) अपने लक्ष्य से भटक गए. उन्होंने पहले वह मुद्दे उठाए थे, जो मोदी उठाते हैं और इसके लिए मैंने उन्हें अपना आर्शीवाद दिया था. अब मैं उन्हें सलाह दे रहा हूं कि बहाने न बनाएं, कांग्रेस के हाथों की कठपुतली न बनें.’’ आप की आलोचना करते हुए रामदेव ने कहा, ‘‘अब तक आप की विचारधारा, नीतियां और सिद्धांत स्पष्ट नहीं हुए हैं.’’ रामदेव ने कहा, ‘‘वह खुद ही उलझन में हैं कि वह दक्षिणपंथी हैं, वामपंथी हैं या कम्युनिस्ट, राष्ट्रवादी हैं या अवसरवादी, वह क्या है, यह स्पष्ट नहीं है. हमें पता नहीं है कि उनकी आर्थिक नीतियां कैसी हैं, विदेश नीति, कृषि नीति पर उनकी क्या राय है, उन्हें इसके बारे में सोचने का समय नहीं मिल रहा, क्योंकि उनका एकमात्र एजेंडा मोदी को खत्म करना है.’’

Next Article

Exit mobile version