शक्ति मिल गैंगरेप: तीनों दोषियों को फांसी की सजा
मुंबई : एक अदालत ने आज पिछले साल शहर के सूनसान शक्ति मिल्स में अलग अलग घटनाओं में दो महिलाओं से सामूहिक बलात्कार के दोषी पाए गए तीन लोगों को मौत की सजा सुनाई. इस मामले में अदालत ने बलात्कार के कई मामले में दोषी पाए जाने से जुडे नए कानून के तहत पहली बार […]
मुंबई : एक अदालत ने आज पिछले साल शहर के सूनसान शक्ति मिल्स में अलग अलग घटनाओं में दो महिलाओं से सामूहिक बलात्कार के दोषी पाए गए तीन लोगों को मौत की सजा सुनाई. इस मामले में अदालत ने बलात्कार के कई मामले में दोषी पाए जाने से जुडे नए कानून के तहत पहली बार सजा सुनाई.
अभियोजन पक्ष ने बलात्कार के मामले में फिर से दोषी पाए गए विजय जाधव, कासिम बंगाली और सलीम अंसारी को भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (ई) के तहत मृत्युदंड की मांग की थी. प्रधान न्यायाधीश शालिनी फानसाल्कर जोशी ने मौत की सजा सुनाते हुए कहा कि इन तीनों में सुधार की कोई गुंजाइश नहीं है.
फैसला सुनाने से पहले, अदालत ने विशेष लोक अभियोजक उज्जवल निकम की दलीलों पर विचार किया जिन्होंने जोर देकर कहा था कि जिन परिस्थितियों में अपराध किया गया है, उसके लिए दोषियों को अधिकतम सजा मिलनी चाहिए.