11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम आदमी पार्टी के चुनावी वादे, घोषणापत्र जारी

नयी दिल्ली: लोकसभा चुनावों के लिए आज जारी किए गए अपने राष्ट्रीय घोषणा-पत्र में आम आदमी पार्टी (आप) ने जनलोकपाल विधेयक लाने, अदालत कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगाने और चुनाव लडने की न्यूनतम आयु 25 से 21 साल करने सहित कई और वादे किए हैं. घोषणा-पत्र जारी करते हुए ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल […]

नयी दिल्ली: लोकसभा चुनावों के लिए आज जारी किए गए अपने राष्ट्रीय घोषणा-पत्र में आम आदमी पार्टी (आप) ने जनलोकपाल विधेयक लाने, अदालत कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगाने और चुनाव लडने की न्यूनतम आयु 25 से 21 साल करने सहित कई और वादे किए हैं.

घोषणा-पत्र जारी करते हुए ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शक्ति का विकेंद्रीकरण, तय समय पर सेवाएं मुहैया कराने के लिए सिटिजन चार्टर और अच्छा प्रशासन देना पार्टी की अन्य प्राथमिकताओं में शामिल होगा. ‘आप’ नेता ने कहा कि उनकी पार्टी ‘‘उद्योग हितैषी’’ है क्योंकि देश के समग्र विकास के लिए धन-संपत्ति का सृजन जरुरी है. हालांकि, केजरीवाल ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह ‘‘साठगांठ वाले पूंजीवाद’’ के खिलाफ हैं. न्यायिक जवाबदेही पर जोर देते हुए केजरीवाल ने अगले पांच साल में देश भर में न्यायाधीशों की संख्या दोगुनी करने का भी वादा किया.

‘आप’ नेता ने कहा, ‘‘हम पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाएंगे. पूछताछ कक्षों में भी सीसीटीवी कैमरे होने चाहिए. हमने पुलिस में जांच के लिए अलग शाखा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलग शाखा बनाने का भी प्रस्ताव किया है. पुलिस की अंदरुनी जवाबदेही निश्चित तौर पर तय की जानी चाहिए.’’ केजरीवाल ने कहा, ‘‘न्यायिक जवाबदेही भी होनी चाहिए. हमारी न्याय प्रणाली तेज, प्रभावी और ईमानदार होनी चाहिए.शीघ्र न्याय सुनिश्चित करने के लिए हम पांच साल में न्यायाधीशों की संख्या दोगुनी करेंगे.’’

केजरीवाल ने ऐलान किया कि छात्रों एवं शिक्षकों के एक तबके की मांग के मुताबिक दिल्ली यूनिवर्सिटी में चार साल के स्नातक कार्यक्रम :एफवाईयूपी: को खत्म किया जाएगा.पुलिस सुधार पर जोर देते हुए केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी ‘‘प्राथमिकी दर्ज न करने को एक अपराध बनाएगी.’’ आप’ की आर्थिक नीति के बारे में केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी व्यापार-हितैषी और उद्योग-हितैषी है.

उन्होंने कहा, ‘‘हम उद्योग या व्यापार के खिलाफ नहीं हैं पर हम साठगांठ वाले पूंजीवाद के खिलाफ हैं. हमारा मानना है कि जब तक उद्योग फले-फूलेंगे नहीं, हम नौकरियां पैदा करने में कामयाब नहीं होंगे.’’ केजरीवाल ने कहा, ‘‘लेकिन हम अनुबंध पर लोगों को नौकरियांे में रखने की नीति के खिलाफ हैं क्योंकि इससे बुनियादी मानवाधिकारों का हनन होता है.’’ विदेश नीति पर ‘आप’ नेता ने कहा कि उनकी पार्टी सभी देशों से दोस्ताना रिश्ते चाहती है पर सीमा पार आतंकवाद के लिए ‘‘तनिक भी बर्दाश्त न करने’’ की नीति अपनायी जाएगी.

केजरीवाल ने कहा, ‘‘हम अपने पडोस के देशों के साथ राजनीतिक शत्रुता को कम करने की दिशा में काम करेंगे पर सीमा पार आतंकवाद के लिए तनिक भी बर्दाश्त न करने की नीति अपनायी जाएगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘सीमाई इलाकों को उच्च आर्थिक संपर्क क्षेत्र के तौर पर विकसित किया जाना चाहिए ताकि दोनों पक्षों में शांति के पक्षधर लोगों की संख्या बढायी जाए. चीन द्वारा की जाने वाली घुसपैठ को रोकने के लिए हम रक्षा क्षमता बढाएंगे पर उसके साथ संतुलित व्यापार बढाने की भी कोशिश करेंगे.’’ केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी न केवल उपकरणों को लेकर दूसरों देशों पर निर्भरता को कम करेगी बल्कि रक्षा उपकरणों की खरीद में पारदर्शिता भी लाएगी.

पूरा पढ़िये आप का घोषणापत्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें