सलमान खुर्शीद का परिवार 12 करोड से अधिक की संपत्ति का मालिक

फरुखाबाद: फर्रखाबाद लोकसभा सीट पर अपना कब्जा बनाये रखने के लिए दोबारा चुनाव मैदान में उतरे विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद 5 करोड 44 लाख 62 हजार 499 रुपये की संपत्ति के मालिक हैं, जबकि उनकी पत्नी लुईस खुर्शीद के पास 5 करोड 17 लाख 87 हजार 308 और तीनों पुत्रों के पास एक करोड 90 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2014 8:09 PM

फरुखाबाद: फर्रखाबाद लोकसभा सीट पर अपना कब्जा बनाये रखने के लिए दोबारा चुनाव मैदान में उतरे विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद 5 करोड 44 लाख 62 हजार 499 रुपये की संपत्ति के मालिक हैं, जबकि उनकी पत्नी लुईस खुर्शीद के पास 5 करोड 17 लाख 87 हजार 308 और तीनों पुत्रों के पास एक करोड 90 लाख 55 हजार 953 रुपयों की संपत्ति है.यह जानकारी खुर्शीद ने आज अपने नामांकन पत्र के साथ दाखिल शपथपत्र में दी है.

खुर्शीद की तरफ से बैंक खातों, बीमा एवं अन्य वित्तीय संस्थानों मे जमा, शेयरों आदि के ब्यौरे के अनुसार, उनके पास एक करोड 2 लाख 18 हजार 269, पत्नी के पास 2 करोड 35 लाख 29 हजार 923 तथा पुत्रों के पास एक करोड 86 लाख 55 हजार 953 की धनराशि दिखाई गयी. अचल सम्पत्ति 4 करोड 42 लाख 44 हजार 230 रुपयों की है. उनके पास नकद एक लाख रुपये दिखायी गयी है.शपथ पत्र में उनके विरुद्ध किसी प्रकार का अपराधिक विवरण नहीं दिया गया है. उनके तथा परिवारजनों के पास कोई अस्त्र-शस्त्र लाइसेंस भी नहीं है. उन्होंने आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से परास्नातक डिग्री प्राप्त की है.

Next Article

Exit mobile version