लोकसभा चुनाव: चौथे चरण के 74 उम्मीदवारों में से नौ के खिलाफ आपराधिक मामले
नयी दिल्ली: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में किस्मत आजमाने जा रहे कुल 74 उम्मीदवारों में से नौ के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. इन नौ उम्मीदवारों में से पांच के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले हैं जिसमें खतरनाक हथियारों से जानबूझकर किसी को जख्म देने और धमकाने जैसे आरोप भी शामिल हैं.एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स […]
नयी दिल्ली: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में किस्मत आजमाने जा रहे कुल 74 उम्मीदवारों में से नौ के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. इन नौ उम्मीदवारों में से पांच के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले हैं जिसमें खतरनाक हथियारों से जानबूझकर किसी को जख्म देने और धमकाने जैसे आरोप भी शामिल हैं.एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वॉच (एनईडब्ल्यू) की एक रिपोर्ट के मुताबिक चार उम्मीदवारों ने अपने हलफनामों में बताया है कि उनके खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत कई गंभीर आरोप हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस के सात में से दो, तृणमूल कांग्रेस के चार में से दो, भाकपा के दोनों, गोवा में गोएमकरांचो ओत्रेक आस्ट्रो के एकमात्र उम्मीदवार और 25 निर्दलीय उम्मीदवारों में से तीन ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले होने की जानकारी दी है. जिन 74 उम्मीदवारों के हलफनामे का विश्लेषण किया गया उनमें से 20 करोडपति हैं. दक्षिण गोवा से गोएमकरांचो ओत्रेक आस्ट्रो के उम्मीदवार जवाहर लियोनाडरे डियाज के पास कुल 56 करोड रुपए की संपत्ति है और चौथे चरण में चुनाव लड रहे उम्मीदवारों में वह सबसे अमीर हैं.चौथे चरण में चुनाव लड रहे उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2.12 करोड रुपए है.