इंडियन मुजाहिदीन का लगभग सफाया हो चुका है :शिंदे

पुणे: केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज कहा कि इंडियन मुजाहिदीन का लगभग सफाया हो चुका है और दावा किया कि देश में अंदरुनी सुरक्षा हालात संप्रग सरकार के तहत बेहतर हुआ है. उन्होंने कहा कि नक्सल गतिविधि और पूर्वोत्तर में उग्रवाद कम हुआ है. शिंदे ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘आईएम के मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2014 11:54 PM

पुणे: केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज कहा कि इंडियन मुजाहिदीन का लगभग सफाया हो चुका है और दावा किया कि देश में अंदरुनी सुरक्षा हालात संप्रग सरकार के तहत बेहतर हुआ है.

उन्होंने कहा कि नक्सल गतिविधि और पूर्वोत्तर में उग्रवाद कम हुआ है. शिंदे ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘आईएम के मुख्य नेताओं के पकडे जाने के साथ इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) कैडर का लगभग सफाया हो गया है. नक्सल समस्या और पूर्वोत्तर में उग्रवाद भी कम हो रहा है.’’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यहां पुणे लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार विश्वजीत कदम के लिए चुनाव प्रचार करने आए थे.

गौरतलब है कि 2008 से हुए कई धमाकों में भूमिका निभाने वाले आईएम के सह संस्थापक यासिन भटकल और कई अन्य शीर्ष सदस्यों को पिछले कुछ महीनों में गिरफ्तार किया गया है.

Next Article

Exit mobile version