कश्मीर में आतंकियों ने दी चेतावनी, 15 अगस्त के कार्यक्रमों से दूर रहे लड़कियां

श्रीनगर : आतंकियों ने कश्मीरी लड़कियों को 15 अगस्त पर होने वाले कार्यक्रमों से दूर रहने की चेतावनी दी है. घाटी में सक्रिय आतंकी जाकिर मूसा ने चेताया है कि कश्मीरी छात्राओं पर 15 अगस्त के दिन परेड में शामिल होने का दबाव नहीं डालें. उसने ऑडियो जारी करते हुए कहा है कि श्रीनगर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2017 9:01 AM

श्रीनगर : आतंकियों ने कश्मीरी लड़कियों को 15 अगस्त पर होने वाले कार्यक्रमों से दूर रहने की चेतावनी दी है. घाटी में सक्रिय आतंकी जाकिर मूसा ने चेताया है कि कश्मीरी छात्राओं पर 15 अगस्त के दिन परेड में शामिल होने का दबाव नहीं डालें.

उसने ऑडियो जारी करते हुए कहा है कि श्रीनगर में 15 अगस्त के दिन भारत के स्वतंत्रता दिवस पर होने वाली परेड से लड़कियों को दूर रखा जाये, नहीं तो इसका अंजाम बुरा होगा. इस ऑडियो की पुष्टि अधिकारियों ने की है. इसके मद्देनजर घाटी को हाई अलर्ट कर दिया गया है. जाकिर मूसा मई तक हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमांडर था, पर बाद में उसने हिजबुल का साथ छोड़ कर अलकायदा का दामन थाम लिया. इस समय वो अलकायदा से जुड़े गुट अंसार गजवत-उल-हिंद का चीफ है.

Next Article

Exit mobile version