मोदी आज चंद्रपुर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे
नागपुर: प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में अपने प्रचार अभियान के तीसरे चरण में शुक्रवार चंद्रपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. भाजपा सूत्रों ने कहा कि मोदी शुक्रवार पूर्वाह्न 10 बजे चंद्रपुर पहुंचेंगे और भाजपा के वर्तमान सांसद हंसराह अहीर के पक्ष में चुनावी सभा […]
नागपुर: प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में अपने प्रचार अभियान के तीसरे चरण में शुक्रवार चंद्रपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.
भाजपा सूत्रों ने कहा कि मोदी शुक्रवार पूर्वाह्न 10 बजे चंद्रपुर पहुंचेंगे और भाजपा के वर्तमान सांसद हंसराह अहीर के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.उन्होंने इससे पहले वर्धा में गत 20 मार्च तथा अमरावती और अकोला में 30 मार्च को एक चुनावी सभा को संबोधित किया था. यह चौथा संसदीय क्षेत्र होगा जहां मोदी लोकसभा चुनाव से पहले मतदाताओं से सम्पर्क करेंगे.
उन्होंने 20 मार्च को वर्धा में अपनी सभा के बाद किसानों के साथ ‘चाय पर चर्चा’ में चर्चा की थी.