NEET की परीक्षा में प्रश्नपत्र को लेकर SC ने लगायी CBSE को फटकार, कहा, सभी भाषाओं में एक समान हो प्रश्नपत्र

नयी दिल्ली : आज सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET) में अलग-अलग प्रश्नपत्र बनाने के लिए सीबीएसई को फटकार लगायी और कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि सभी भाषाओं का प्रश्नपत्र एक समान हो. आज सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि वह इस बात पर नजर रखेगा कि NEET की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2017 1:05 PM

नयी दिल्ली : आज सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET) में अलग-अलग प्रश्नपत्र बनाने के लिए सीबीएसई को फटकार लगायी और कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि सभी भाषाओं का प्रश्नपत्र एक समान हो. आज सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि वह इस बात पर नजर रखेगा कि NEET की परीक्षा में सभी भाषाओं के लिए एकसमान प्रश्नपत्र हो.

अब कतर जाना हुआ आसान, भारत समेत 80 देशों के लोगों को वीजा की जरूरत नहीं

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्था चटर्जी ने इस मुद्दे को उठाया था और उन्होंने यह जानने की कोशिश की थी कि आखिर क्यों हिंदी और अंग्रेजी के प्रश्नपत्र की तुलना में क्षेत्रीय भाषाओं के प्रश्नपत्र कठिन होते हैं. देश भर के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए सीबीएसई NEET परीक्षा का आयोजन करता है.

पत्नी के साथ जबरन सेक्स अपराध नहीं, संसद बहस कर चुकी है : सुप्रीम कोर्ट

इस वर्ष सात मई को परीक्षा आयोजित की गयी थी और 23 जून को रिजल्ट घोषित हुआ था. देश भर में कुल 10 भाषाओं में सीबीएसई यह परीक्षा आयोजित करवाता है. हिंदी और अंग्रेजी के अतिरिक्त यह परीक्षा गुजराती, मराठी, ओड़िया, बंगाली, आसामी, तेलुगू, तमिल और कन्नड़ भाषा में आयोजित की जाती है.

Next Article

Exit mobile version