नयी दिल्ली : अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर यह आरोप लगाया कि वे देश में हिंदुत्व का प्रचार करना चाहते हैं और धर्मनिरपेक्षता का देश में अंत करना चाहते हैं. उन्होंने उक्त बातें 15 अगस्त को मदरसों में ‘वंदे मातरम्’ के गायन को अनिवार्य करने पर कहा है.
उन्होंने जोर देकर कहा कि हिंदुत्व को प्रमोट करने की बजाय सरकार को चाहिए कि वह संवैधानिक राष्ट्रवाद को प्रमोट करे. हम मुसलमान सिर्फ अल्लाह की आराधना करते हैं ना तो हम मक्का और ना ही पैगंबर मोहम्मद की आराधना करते हैं. लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि हम अपने देश से प्रेम नहीं करते.