11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वंदे मातरम का गायन अनिवार्य करना सिर्फ हिंदुत्व को बढ़ाने की कोशिश है : ओवैसी

नयी दिल्ली : अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर यह आरोप लगाया कि वे देश में हिंदुत्व का प्रचार करना चाहते हैं और धर्मनिरपेक्षता का देश में अंत करना चाहते हैं. उन्होंने उक्त बातें 15 अगस्त को मदरसों में ‘वंदे मातरम्‌’ के गायन को अनिवार्य करने पर […]

नयी दिल्ली : अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर यह आरोप लगाया कि वे देश में हिंदुत्व का प्रचार करना चाहते हैं और धर्मनिरपेक्षता का देश में अंत करना चाहते हैं. उन्होंने उक्त बातें 15 अगस्त को मदरसों में ‘वंदे मातरम्‌’ के गायन को अनिवार्य करने पर कहा है.

ओवैसी ने कहा कि यह एक गलत निर्णय है और असंवैधानिक भी है. वंदे मातरम हमारा राष्ट्रीय गीत है, लेकिन ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है कि इसे गाना अनिवार्य है. लेकिन धर्मनिरपेक्षता का अंत करने और हिंदुत्व को प्रमोट करने के लिए मोदी सरकार इस तरह के निर्णय ले रही है.

उन्होंने जोर देकर कहा कि हिंदुत्व को प्रमोट करने की बजाय सरकार को चाहिए कि वह संवैधानिक राष्ट्रवाद को प्रमोट करे. हम मुसलमान सिर्फ अल्लाह की आराधना करते हैं ना तो हम मक्का और ना ही पैगंबर मोहम्मद की आराधना करते हैं. लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि हम अपने देश से प्रेम नहीं करते.

#AzadiFromPatriarchy 14 अगस्त को जंतर-मंतर पर महिलाएं मनायेंगी आजादी का जश्न

इतिहास गवाह है कि हमने अपने देश के लिए बहुत कुछ कुर्बान किया और आज भी करने को तैयार है. लेकिन संविधान के अनुसार हमें अपने धर्म के अनुसार आचरण करने का अधिकार है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया है, सबका साथ सबका विकास सिर्फ मुखौटा है, असल में इन्हें हिंदुत्व का प्रचार करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें