Pak ने फिर की नापाक हरकत: पुंछ में सीजफायर का उल्लंघन कर बरसाई गोली, एक महिला की मौत
जम्मू: सीमापार से पाकिस्तान संघर्ष विराम के नियमों का उल्लंघन कर घाटी में गोलीबारी करने से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तानी सेना की ओर से जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सीमावर्ती गांवों और भारतीय चौकी को निशाना बनाकर शनिवार को की गयी गोलीबारी में 40 वर्षीय एक महिला की […]
जम्मू: सीमापार से पाकिस्तान संघर्ष विराम के नियमों का उल्लंघन कर घाटी में गोलीबारी करने से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तानी सेना की ओर से जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सीमावर्ती गांवों और भारतीय चौकी को निशाना बनाकर शनिवार को की गयी गोलीबारी में 40 वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
इस खबर को भी पढ़ें: LOC पर पाकिस्तान का संघर्ष विराम उल्लंघन, पाकिस्तानी गोलीबारी में सेना के दो जवान शहीद
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने बिना उकसावे के एलओसी के पास पुंछ सेक्टर में सुबह करीब सवा पांच बजे छोटे एवं स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी की तथा मोर्टार के गोले दागे. सीमा चौकियों पर तैनात भारतीय सेना के जवानों ने इसका जोरदार और प्रभावी ढंग से जवाब दिया. उन्होंने बताया कि छह बज कर 64 बजे दोनों ओर से गोलीबारी थम गयी.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब पांच बजकर 20 मिनट पर सीमा पार से दागे गये मोर्टार के गोले गोहलाद कलरान गांव में रहने वाले मोहम्मद शबीर के घर के निकट गिरे, जिसमें विस्फोट होने से शबीर की पत्नी राकिया बी की मौत हो गयी.
आठ अगस्त को पुंछ जिला के कृष्णाघाटी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की ओर से की गयी गोलीबारी और गोलाबारी में सिपाही पवन सिंह सुगरा (21) शहीद हो गये थे. इस साल एक अगस्त तक पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्षविराम उल्लंघन की 285 घटनाएं हुई हैं. वर्ष 2016 में यह आंकड़ा 228 से काफी कम था.