11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखरपुर के घटना पर ABP न्‍यूज के एंकर अभिसार शर्मा हुए दुखी, खुद को बताया कायर… देखिए विडियो में

ABP न्‍यूज के एंकर अभिसार शर्मा ने कल अपने फेसबुक वॉल पर लाइव विडियो पोस्‍ट किया. इस विडियो में साफ दिख रहा है कि वो किस तरह से गोरखपुर के एक अस्‍पताल में लापरवाही का शिकार बने 50 से भी ज्‍यादा बच्‍चों की मौत से नाखुस और टूटे हुए नजर आ रहे है. उन्‍होंने पोस्‍ट […]

ABP न्‍यूज के एंकर अभिसार शर्मा ने कल अपने फेसबुक वॉल पर लाइव विडियो पोस्‍ट किया. इस विडियो में साफ दिख रहा है कि वो किस तरह से गोरखपुर के एक अस्‍पताल में लापरवाही का शिकार बने 50 से भी ज्‍यादा बच्‍चों की मौत से नाखुस और टूटे हुए नजर आ रहे है. उन्‍होंने पोस्‍ट का शीर्षक ‘गोरखपुर पर मेरी कायरता’ लिखा है.
इतना ही नहीं खुद को चुनौती देते अभिसार कहते नजर आ रहे है कि, ‘क्‍या तुममे हिम्‍मत है अभिषार शर्मा की तुम योगी सरकार से पूछो की नौ अगस्‍त को उत्तरप्रदेश के गोरखपुर के उस अस्‍पताल में उनके द्वारा हुए निरिक्षण के बावजूद कैसे ऑक्‍सीजन न सप्‍लाई के बावजूद, योगी सरकार खुद को निर्दोष साबित करने पर तुली है’. जबकि गैस सप्‍लाई करने वाले मुलाजिम ने कह दिया है कि यह घटना ऑक्सिजन न सप्‍लाई करने से ही हुई है.

दरअसल योगी सरकार द्वारा यह बयान दिया जा रहा है कि यह घटना ऑक्सिजन के सप्‍लाई न होने से नहीं हुई है. वहीं सप्‍लाई करने वाले कर्मी का कहना है कि अस्‍पताल पर ऑक्सिजन सप्‍लाई का बकाया ज्‍यादा था. इसके विषय में मुख्‍यमंत्री से बात भी हुई थी.

अभिसार सोशल मिडिया में भाजपा सरकार के पक्ष में मुहिम चलाने वालों और गाली गलौज करने वालों को भी निशाना साधते हुए कहते है कि अगर यही घटना गैर भाजपा सरकार वाले राज्‍य में होती तो भाजपा का क्‍या स्‍टैंड होता.

ऐसे कई और विडियो और पोस्‍ट कल की घटना के बाद सोशल मिडिया में वायरल हो रहे है. देश पूरी तरह से गुस्‍से में है और ऐसी कोई भी लापरवाही बर्दाशत करने के मूड में नहीं है. देखें पूरा विडियो…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें