श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के शोपिया जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच आज मुठभेड़ हुई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के जैनापुरा इलाके के अवनीरा गांव में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और खोज अभियान चलाया जिसके बाद यह मुठभेड़ शुरू हुई.
उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल खोज अभियान चला रहे थे तभी आतंकवादियों ने उन पर गोली चला दी, जिसके जवाब में सुरक्षाकर्मियों ने भी गोली चलाई. उन्होंने कहा कि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
Exchange of fire underway between security forces & terrorists in Awneera village of J&K's Shopian; as per reports 2-3 terrorists trapped
— ANI (@ANI) August 12, 2017
इधर जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के नजदीक आज एक बारुदी सुरंग में विस्फोट होने से सेना का एक जवान घायल हो गया. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आज सुबह केरन सेक्टर में बलबीर चौकी के निकट विस्फोट होने से राइफलमैन अक्षय कुमार घायल हो गया. उन्होंने बताया कि घायल जवान को उपचार के लिए सेना के 92 बेस अस्पताल लाया गया. जवान की हालत स्थिर बताई जा रही है.