जम्मू-कश्मीर : शोपियां में सुरक्षाबलों ने 2-3 आतंकवादियों को घेरा, फायरिंग शुरू

श्रीनगर : शोपियां के अवनीरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फायरिंग शुरू हो गयी है. रिपोर्ट्स के अनुसार 2 से 3 आतंकियों को सुरक्षाबल ने घेर लिया है. खबर लिखे जाने तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी थी. आतंकियों के छिपे होने की आशंका के बाद सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले के अवनीरा गांव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2017 8:31 PM

श्रीनगर : शोपियां के अवनीरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फायरिंग शुरू हो गयी है. रिपोर्ट्स के अनुसार 2 से 3 आतंकियों को सुरक्षाबल ने घेर लिया है.

खबर लिखे जाने तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी थी. आतंकियों के छिपे होने की आशंका के बाद सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले के अवनीरा गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया. जिसके बाद आतंकियों ने सुरक्षाबल पर गोलबारी शुरू कर दी.

इधर जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के नजदीक आज एक बारुदी सुरंग में विस्फोट होने से सेना का एक जवान घायल हो गया. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आज सुबह केरन सेक्टर में बलबीर चौकी के निकट विस्फोट होने से राइफलमैन अक्षय कुमार घायल हो गया. उन्होंने बताया कि घायल जवान को उपचार के लिए सेना के 92 बेस अस्पताल लाया गया. जवान की हालत स्थिर बताई जा रही है.

Next Article

Exit mobile version