केरल के सीएम ने आनलाइन गेम ”ब्लू व्हेल” पर पाबंदी के लिए पीएम मोदी को पत्र लिखा
तिरुवनंतपुरम : केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने आज केंद्र से अनुरोध किया कि अनमोल जानें बचाने के लिए देश में आनलाइन गेम ब्लू व्हेल पर पाबंदी लगाने हेतु तत्काल कदम उठाए जाएं. विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में कहा, हमारे दरवाजे पर खड़े खतरे को देखते हुए, मैं आग्रह करता हूं […]
तिरुवनंतपुरम : केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने आज केंद्र से अनुरोध किया कि अनमोल जानें बचाने के लिए देश में आनलाइन गेम ब्लू व्हेल पर पाबंदी लगाने हेतु तत्काल कदम उठाए जाएं.
विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में कहा, हमारे दरवाजे पर खड़े खतरे को देखते हुए, मैं आग्रह करता हूं कि पूरे भारत में इस गेम पर पाबंदी लगाने के लिए तत्काल कार्वाई की जाए ताकि हम अनमोल जिंदगियां बचा सकें. इस पत्र की एक प्रति यहां मीडिया को भी जारी की गई.
किसने मजबूर किया ‘आत्महत्या’ वाला ‘ब्लू व्हेल’ खेलने के लिए
विजयन ने पत्र में कहा कि यह वीडियो गेम नहीं है लेकिन प्रतिभागियों को एक अज्ञात प्रशासक से निर्देश प्राप्त करने होते हैं और उनका अंतिम कार्य खुदकुशी करना है. उन्होंने कहा कि मीडिया में आई खबरों में पता चला कि भारत में इस गेम से कुछ लोगों की मौत हुई है और इस गेम की लोकप्रियता बढ़ रही है.