….जब दलाई लामा ने खींची बाबा रामदेव की दाढ़ी

मुंबई : मुंबई में आयोजित वर्ल्ड पीस एंड हारमनी कॉन्क्लेव में देश और दुनिया के धर्मगुरू जुटे. इस आयोजन के दौरान दिग्गज हस्तियों ने सभा का संबोधन किया. वहीं सम्मेलन में आये धर्मगुरूओं एक -दूसरे से हंसी – मजाक करते दिखे. तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा ने योगगुरू बाबा रामदेव को अपने पास बुलाकर मंच पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2017 3:48 PM

मुंबई : मुंबई में आयोजित वर्ल्ड पीस एंड हारमनी कॉन्क्लेव में देश और दुनिया के धर्मगुरू जुटे. इस आयोजन के दौरान दिग्गज हस्तियों ने सभा का संबोधन किया. वहीं सम्मेलन में आये धर्मगुरूओं एक -दूसरे से हंसी – मजाक करते दिखे. तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा ने योगगुरू बाबा रामदेव को अपने पास बुलाकर मंच पर योग कला का प्रदर्शन करने को कहा. दलाई लामा ने बाबा रामदेव की दाढ़ी पकड़ ली और साथ ही दलाई लामा के कहने पर बाबा रामदेव ने मंच पर अपनी योग कला का प्रदर्शन किया.

कार्यक्रम में मुसलिम धर्म गुरू कल्बे सादिक ने कहा कि बाबरी केस का फैसला अगर हिन्दुओं के पक्ष में आता है तो मुसलिम समुदाय इसे खुशी से स्वीकार करेगा. साथ ही फैसला अगर मुसलमानों के पक्ष में आता है तो उन्हें विवादित जमीन हिन्दुओं को दे देनी चाहिए. कल्बे सादिक के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि मौलाना साहब ने दिल जीत लिया.हमलोग योग के भाषा में बात करते हैं लेकिन अगर कोई युद्ध भाषा नहीं समझ सकता है तो हम जैसे को तैसा के भाषा बोलने आता है.

Next Article

Exit mobile version