फिर एक पाकिस्तानी की मदद के लिए सुषमा स्वराज ने बढ़ाया हाथ

नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एक बार फिर अपनी दरियादिली के कारण चर्चे में हैं. सोशल मीडिया के माध्‍यम से लोगों को मदद पहुंचानें वाली सुषमा ने एक पाकिस्तानी महिला को आश्वासन दिया है कि उसे भारत में इलाज के लिए वीजा दिया जाएगा. जानकारी के अनुसार महिला कैंसर से पीडित है. सुषमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2017 8:32 AM

नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एक बार फिर अपनी दरियादिली के कारण चर्चे में हैं. सोशल मीडिया के माध्‍यम से लोगों को मदद पहुंचानें वाली सुषमा ने एक पाकिस्तानी महिला को आश्वासन दिया है कि उसे भारत में इलाज के लिए वीजा दिया जाएगा. जानकारी के अनुसार महिला कैंसर से पीडित है.

सुषमा ने फैजा तनवीर नाम की इस महिला को चिकित्सा वीजा जारी करने के फैसले की जानकारी ट्विटर पर दी. उन्होंने ट्वीट किया, कि भारत के स्वतंत्रता दिवस पर आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद… हम आपको भारत में आपके उपचार के लिए वीजा दे रहे हैं.

पाकिस्तानी ने लगायी गुहार तो मदद के लिए आगे आयीं सुषमा स्वराज

आपको बता दें फैजा ने सुषमा से चिकित्सा वीजा दिये जाने का आग्रह किया था. उसने कहा था कि उसे यह वीजा देने से इनकार नहीं किया जा सकता क्योंकि भारत अपना 70वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने वाला है.

मंगल ग्रह पर फंसे लोगों की मदद करेगा ‘इंडियन एंबेसी’, पढें सुषमा स्वराज का ट्वीट

Next Article

Exit mobile version