आज यानी 14 अगस्त को पाकिस्तान अपनी आजादी की सालगिरह मना रहा है. और भारत कल यानी 15 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनायेगा.
दोनों देशों के जश्न-ए-आजादी के मौके पर भारत और पाकिस्तान के गायक कलाकरों ने शांति और भाईचारे का संदेश देने के लिए एक खास कदम उठाया है.
दोनों पड़ोसी देशों के बीच लंबे समय से तनाव चला आ रहा है. सीमा पर भी स्थिति संवेदनशील होती रहती है. लेकिन खेल, सिनेमा और कलाकेजरिये अक्सर दोस्ती का रिश्ता बनाने की कोशिश की जाती है.
कुछ इसी कोशिश के तहत मुंबई के रहनेवाले राम सुब्रमण्यम ने यह खास वीडियो बनाया है. भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रगान का यह स्पेशल वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
इस खास वीडियो के बारे में राम सुब्रमण्यम ने बताया, यह वीडियो दोनों देशों के बीच शांति स्थापित करने के उद्देश्य से बनायागया है.
इस वीडियो में कुछ पाकिस्तानी कलाकार पाकिस्तान की सरजमीं पर ‘जन गण मन’ गा रहे हैं और भारत के कुछ कलाकार यहां पाकिस्तान का राष्ट्रगान ‘पाक सरजमीं’ गा रहे हैं.
यह वीडियो इन शब्दों के साथ शुरू होता है – जब हम अपनी सीमाएं कला के लिए खोलते हैं, तो शांति भी साथ ही आती है. सोशल मीडिया पर दोनों देशों की तरफ से इस कोशिश को सराहा जा रहा है.
आप भी देखें यह शानदार वीडियो-