#Independence_day: हम सब मिलकर न्यू इंडिया बनायेंगे, टीम इंडिया बनायेंगे: पीएम मोदी

नयी दिल्ली: शवासियों को आजादी के 70वीं वर्षगांठ की दी शुभकामनाएं. हम 2022 में हम आजादी के 75 साल को मनायेंगे. आजसमूचा देश स्वातंत्र्य पर्व के साथ जन्माष्टमी का पर्व भी मना रहा है. आज मैं देख रहा हूं, बड़ी संख्या में बाल कन्हैया भीयहां मौजूद हैं. सुदर्शन चक्र वाले मोहन के साथ चरखे वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2017 8:52 AM

नयी दिल्ली: शवासियों को आजादी के 70वीं वर्षगांठ की दी शुभकामनाएं. हम 2022 में हम आजादी के 75 साल को मनायेंगे. आजसमूचा देश स्वातंत्र्य पर्व के साथ जन्माष्टमी का पर्व भी मना रहा है. आज मैं देख रहा हूं, बड़ी संख्या में बाल कन्हैया भीयहां मौजूद हैं. सुदर्शन चक्र वाले मोहन के साथ चरखे वाले मोहन भी यहां मौजूद हैं. हमारी सांस्कृतिक और ऐतिहासिकविरासत एक साथ यहां मौजूद हैं.

उन्होंने कहा कि मैं सभी महानुभावों को जिन्होंने देश की आजादी के लिए महान त्याग किये, ऐसी सभी माताओं-बहनों कोशत-शत नमन करता हूं. कभी-कभी प्राकृतिक आपदा संकट भी मोल लेत हैं. पिछले दिनों देश के कई भू-भागों पर प्राकृतिकआपदा का संकट आया. हमारे अस्पताल में मासूम बच्चों की मौत हुई. इन सभी संकट के समय देशवासियों की संवेदनालोगों के साथ है. देश की सुरक्षा के लिए कुछ भी करने में हम कमी नहीं रहने देंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कहा कि अभी पिछले सप्ताह ही क्विट इंडिया मूवमेंट के 70 साल पूरे हुए. यहवर्ष है, जब चंपारण आंदोलन की शताब्दी मना रहे हैं. लोकमान्य तिलक जी ने सार्वजनिक गणेश उत्सव परंपरा को प्रारंभकिया था, उसके भी इस साल 125 साल पूरे हो रहे हैं. आज आजादी का 70 और 2022 में आजादी का 75 सालमनायेंगे. 1942 से 47 के बीच देशवासियों ने अंग्रेजों के नाक में दम किया. अंग्रेजों को भारत छोड़कर जाना पड़ा.
उन्होंने कहा कि 2022 में आजादी के दीवानों के सपनों के अनुरूप भारत बनाने के लिए सवा सौ करोड़ देशवासियों केसंकल्प और पुरुषार्थ से इस सपने को पूरा करना है. सामूहिकता की शक्ति बहुत बड़ी होती है. प्रभु श्रीकृष्ण एक लकड़ीलेकर खड़े हो गये और गोवर्धन पर्वत को उठा लिया. श्रीराम को लंका जाना था, वानर सेना उनके साथ खड़ी हुई.
उन्होंने कहा कि हर कोई अपनी जगह से 2022 के लिए एक नई ऊर्जा, नए संकल्प के साथ परिवर्तन ला सकते हैं. न्यूइंडिया जो सुरक्षित हो, समृद्धशाली हो. सबको समान अवसर उपलब्ध हो. आजादी का जब आंदोलन चल रहा था, तब एकशिक्षक स्कूल में पढ़ाता था, एक मजदूर मजदूरी करता था, लेकिन हृदय में यह भाव था कि जो भी काम कर रहा हूं,आजादी के लिए कर रहा हूं.
पीएम मोदी ने कहा कि हम परिश्रम करते हैं, लेकिन मां भारती की भव्यता-दिव्यता के लिए राष्ट्रभक्ति से समर्पित होकाम करते हैं, तो उसकी ताकत कई गुणा बढ़ जाती है. 2018 के 1 जनवरी को मैं सामान्य 1 जनवरी नहीं मानता हूं.21वीं शताब्दी में जन्मे नौजवानों के लिए यह वर्ष महत्वपूर्ण है. 21वीं सदी का भाग्य ये नौजवान बनायेंगे, जो अब 18साल के होने जा रहे हैं.
पीएम ने अपने भाषण में कहा कि मैं इन सभी नौजवानों से कहना चाहूंगा कि आइए देश के निर्माण में अपनी भूमिकानिभाइए. कृष्ण ने अर्जुन को कुरुक्षेत्र के युद्ध में कहा था कि मन का विश्वास पक्का हो, तो सफलता जरूर मिलती है. मैंमानता हूं कि चलता है, ठीक है इसको छोड़ना होगा. अब तो आवाज यही उठे बदलता है, बदल रहा है, बदल सकता है.
उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक पर दुनिया ने माना देश का लोहा. भारत अपने आप में सामर्थ्यवान है और देश कीसुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को हम पस्त कर सकते हैं. मेरे प्यारे देशवासियों! आज ईमानदारी का उत्सव मनाया जा रहाहै. बेईमानी के लिए सिर छुपाने की जगह नहीं मिल रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि अब गरीबों को लूटकर अपनी तिजोरी भरने वाले चैन से नहीं सो सकते. अब गरीबों के मन में यहविश्वास पैदा हो रहा है कि यह देश ईमानदारों के लिए है. सेना के लिए सालों से लटके वन रैंक वन पेंशन को हमने लागूकिया. GST जिस तरह से सफल हुआ, उसके पीछे कोटि-कोटि लोगों का हाथ है.उन्होंने कहा कि आज दोगुनी रफ्तार से सड़कें बन रही हैं, दोगुनी रफ्तार से रेल की पटरी बिछाई जा रही हैं. 14 हजार सेज्यादा गांवों को पहली बार बिजली मिली है. 29 करोड़ गरीबों के बैंक अकाउंट खुले हैं. युवाओं को रोजगार के लिए बैंक से लोन की स्वीकृति मिलती है. 2 करोड़ गरीब माताओं कोलकड़ी के चूल्हे से मुक्ति मिलती है. वक्त बदल गया है. सरकार जो कहती है, वही अब करने के लिए प्रतिबद्ध है.
सरकार के कामों को फोकस करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि साधन हो संसाधन हो, लेकिन जब यह त्याग और तपस्यासे जुड़ जाते हैं, तो बहुत बड़ा परिवर्तन आता है. संकल्प सिद्धि जुड़ जाता है. देश की रक्षा-सुरक्षा आम जनता के दिल मेंबहुत बड़ी बात है. बलिदान की पराकाष्ठा करने में हमारे वीर कभी पीछे नहीं रहे. यूनिफॉर्म में रहने वाले लोगों ने त्यागकिया है. सर्जिकल स्ट्राइक हुई, तो दुनिया को हमारा लोहा मानना पड़ा.
कश्मीर और आतंकवाद पर उन्होंने कहा कि मैं साफ मानता हूं कि कश्मीर में जो कुछ हो रहा है, मेरे दिमाग में साफ हैकि न गाली से समस्या सुलझेगी न गोली से परिवर्तन होगा कश्मीरियों को गले लगाकर. आज भारत की साख विश्व मेंबढ़ रही है. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में आज हम अकेले नहीं हैं. दुनिया के कई देश सक्रिय रूप से मदद कर रहे हैं.विश्व के देशों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ रहे हैं.
अलगाववादियों के रवैये पर उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर का विकास, सामान्य नागरिक के सपनों को पूरा करनाजम्मू-कश्मीर की सरकार के साथ इस देशवासियों का संकल्प है. कश्मीर के अंदर जो कुछ होता है, आक्षेप भी बहुत होते हैं.आतंकवादियों को बार-बार हमने कहा है कि आप मुख्यधारा में आइए. आतंकियों के साथ कोई नर्मी नहीं बरती जायेगी.
भ्रष्टाचार के मसले पर उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी. अलगाववादी नये-नसे पैंतरे आजमातेरहते हैं, लेकिन आतंकियों के साथ हम कोई नरमी नहीं बरतेंगे. कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारीरहेगी. सरकार की योजनाओं में रफ्तार बढ़ी है. सरकार की किसी योजना में विलंब होता है, तो सबसे अधिक नुकसानहमारे गरीब परिवारों को होता है. मैं सरकार के कामकाज का लेखा-जोखा हर महीने लेता हूं.
केंद्र राज्य के संबंधों पर पीएम मोदी ने कहा कि 9 महीने में मंगलयान पहुंच सकते हैं, लेकिन 42 साल से रेल का एकप्रॉजेक्ट लटका पड़ा था. एक ऐसा माहौल था कि केंद्र बड़ा भाई है और राज्य छोटा. लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहा हूं औरमैं जानता हूं कि राज्यों के विकास में मुख्यमंत्री का कितना योगदान रहता है. आज हम राज्यों को ताकत देकर बिजली केकारखानों के कारोबार में जो समस्याएं थीं उसका मिलकर समाधान किया.
कालेधन पर फोकस करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज सभी राज्य कंधे से कंधा मिलाकर केंद्र के साथ चल रहे हैं.न्यू इंडिया हमारी सबसे बड़ी ताकत है. हमने लोकतंत्र को मतपत्र तक सीमित कर दिया है. न्यू इंडिया में हम लोगों से तंत्रचले, तंत्र से लोक नहीं उस दिशा में जाना चाहते हैं. स्वराज्य हम सबका दायित्व होना चाहिए. जब नोटबंदी की बात आयी,दुनिया को आश्चर्य हो रहा था. यहां तक लोग कह रहे थे कि अब मोदी गया. आज भ्रष्टाचार पर नकेल लगाने में हम एकके बाद एक कदम उठाने में सफल हो रहे हैं.
किसानों की दशा और सरकार के कामों पर उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा दियाथा. प्राकृतिक आपदाओं के बीच में हमारे देश के किसान नयी-नयी सिद्धियों को हासिल कर रहा है. इस बार मेरे देश केकिसानों ने दाल उत्पादन किया, तो सरकार ने 16 लाख टन दाल खरीदकर किसानों को बढ़ावा दिया.
फसल बीमा को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि इतने कम समय में सवा करोड़ किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सेजुड़ गयी है. आने वाले समय में 50 योजनाएं किसानों के लिए जुड़ जायेंगी. करोड़ों की सब्जियां, फसल बर्बाद हो जाती हैं.हमने FDI को बढ़ावा दिया, ताकि किसानों की फसल बर्बाद न हो.
श्रमशक्ति के विकास को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे देश में नेचर ऑफ जॉब में भी बहुत बड़ा बदलाव आ रहा है. मानवसंसाधन के विकास के लिए कई योजनाएं सरकार ने शुरू की. पिछले 3 साल में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के कारण करोड़ोंयुवाओं को स्वरोजगार की प्रेरणा मिली. पिछले 3 वर्षों में 6 नये आईआईएम, 8 नये आईआईटी का हमने निर्माण किया.
तीन तलाक के मसले पर पीएम मोदी ने कहा कि भविष्य निर्माण में माताओं-बहनों का योगदान अहम होता है. मैं उनबहनों का अभिनंदन करना चाहता हूं कि जो बहनें तीन तलाक से पीड़ित थीं, उन्होंने आंदोलन खड़ा किया. बुद्धिजीवियों कोहिला दिया. इस आंदोलन को चलाने वाली बहनों का हृदय से अभिनंदन करता हूं.
पीएम मोदी ने देश में धार्मिक आस्था के नाम पर फैलायी जा रही कट्टरता पर प्रहार करते हुए कहा कि मुझे विश्वास है किबहनों की इस लड़ाई में हिंदुस्तान इनकी पूरी मदद करेगा. कभी-कभी धैर्य के अभाव में कुछ लोग आस्था के नाम पर ऐसीचीजें कर देते हैं, जिससे देश का ताना-बाना कमजोर होता है. आस्था के नाम पर हिंसा को बढ़ावा नहीं दिया जा सकता.
धर्म के नाम पर हिंसा फैलाने वालों को चेताते हुए उन्होंने कहा कि यह देश बुद्ध का है, गांधी का है. यहां आस्था के नामपर हिंसा के रास्ते को बढ़ावा नहीं दिया जा सकता. उस वक्त नारा था, भारत छोड़ो और आज हमारा नारा है, ‘भारत जोड़ो’.
सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि ट्रेन भी ट्रैक बदलती है, तो ट्रेन की स्पीड कम हो जाती है. हम देशको नये ट्रैक पर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन हमने स्पीड कम नहीं होने दी. 21वीं सदी में भारत को बढ़ाने कासबसे ऊर्जावान क्षेत्र है, हमारा पूर्वी भारत है. अथाह सामर्थ्य वाला क्षेत्र है. हमारा पूरा ध्यान बिहार, बंगाल, उत्तर प्रदेश,असम, नॉर्थ ईस्ट वाले हमारे राज्य हैं. सामूहिक शक्ति के द्वारा देश में परिवर्तन ला सकते हैं.
नोटबंदी की सफलता और कालेधन को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद हमने पहला काम किया था SITबनाने का. हमने काला धन सरेंडर कराया है. जो काला धन छिपा था, उसे हम मुख्यधारा में लाने में सफल रहे. नोटबंदीके बाद 3 लाख करोड़ रुपया बैंकिंग सिस्टम में आया. पौन 2 लाख करोड़ की राशि शक के घेर में हैं. अब व्यवस्था केसाथ उन्हें अपना जवाब देना है.
आय से अधिक संपत्ति रखने वालों और नये करदाताओं पर उन्होंने कहा कि नये करदाताओं की संख्या इस साल दोगुनी सेभी ज्यादा हुई है. 18 लाख से ज्यादा ऐसे लोगों को पहचाना गया है, जिनकी आय उनके हिसाब-किताब से ज्यादा है. 1लाख लोग ऐसे सामने आये हैं, जिन्होंने कभी इनकम टैक्स का नाम भी नहीं सुना था, लेकिन आज उन्हें इनकम टैक्सजमा करना पड़ रहा है.
मुखौटा कंपनियों को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि नोटबंदी के बाद जब डेटा माइनिंग की गई तो 3 लाख ऐसी कंपनियांपाईं गयीं, जो सिर्फ हवाला का कारोबार करती थीं. उनमें से पौन 2 लाख कंपनियों पर ताले लटक गये. कुछ तो ऐसी शेलकंपनियां थीं, जिनके एक ही पते पर कई-कई कंपनियां चलती थीं. हमने उन पर कार्रवाई की.जीएसटी की सफलता को लेकर उन्होंने कहा कि जीएसटी के कारण हजारों करोड़ की बचत हुई है, समय की भी बचत हुई. चेकपोस्ट खत्म हुए. नोटबंदी के बाद बैंकों के पास धन आया है.
उन्होंने कहा कि न्यू इंडिया में हम सब मिलकर ऐसा देश बनाएंगे जहां महिलाओं को अपने सपने पूरे करने की आजादी होगी. हम ऐसा भारत बनायेंगे, जहां भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से कोई समझौता नहीं होगा. विश्व का सबसे बड़ा युवा वर्ग हमारे देश में हैं. क्या अब भी हम उसी पुरानी सोच में रहेंगे? आज जो कागज के नोट हैं, वो समय के साथ डिजिटल में बदलने वाला है.
उन्होंने कहा कि पिछले साल की तुलना में डिजिटल लेन-देन में 34 फीसदी का बढ़ावा हुआ है. हिंदुस्तान की कुछ योजनाएं ऐसी हैं, जिससे लोगों का पैसा बचने वाला है. पीएम मोदी ने कहा कि सस्ती दवाई गरीब के लिए बहुत बड़ी राहत है. हम गरीब और मध्यमवर्ग के लिए एक से बढ़कर एक योजनाएं शुरू कर रहे हैं. हमने जिला स्तर तक डायलिसिस को पहुंचाया है.
पीएम मोदी ने कहा कि हम तेजस हवाई जहाज के द्वारा दुनिया के अंदर अपनी धमक पहुंचा रहे हैं। जीएमसटी से देश की कार्यक्षमता 30 फीसदी बढ़ी है. सही समय पर कोई कार्य पूरा न किया गया तो इच्छित परिणाम कभी नहीं मिलते। ऐसा हमारे शास्त्रों में कहा गया है.
इस विकास की दौड़ में हम सब मिलकर आगे बढ़ने का काम करेंगे. एक दिव्य और भव्य भारत के सपने को लेकर सभी देशवासी चलें. इसी विचार के साथ मैं आजादी के मतवालों को प्रणाम करता हूं. हम कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे. इसी विचार के साथ मैं सवा सौ करोड़ देशवासियों का हृदय से अभिनंदन करता हूं. जय हिन्द! जय भारत.

Next Article

Exit mobile version