आजादी@70: खास डूडल के जरिये गूगल मना रहा आजादी का जश्‍न

नयी दिल्ली : भारत आज 71वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस अवसर पर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. गूगल ने भी नया डूडल बनाकर भारत को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी है. गूगल ने डूडल में ऑरेंज कलर से संसद भवन बनाया है. संसद भवन के ठीक नीचे दोनों तरफ मयूर बने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2017 11:01 AM

नयी दिल्ली : भारत आज 71वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस अवसर पर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. गूगल ने भी नया डूडल बनाकर भारत को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी है.

गूगल ने डूडल में ऑरेंज कलर से संसद भवन बनाया है. संसद भवन के ठीक नीचे दोनों तरफ मयूर बने हुए हैं. डूडल के बीच में आधा अशोक चक्र जैसा उकेरा गया है. यह डूडल बेहद ही आकर्षक नजर आ रहा है.

VIDEO आजादी@70 : पीएम मोदी के भाषण में गोरखपुर से लेकर कश्मीर तक की चर्चा, पढ़ें भाषण की मुख्‍य बातें

गूगल ने इसे निखारने के लिए देश के राष्ट्रीय ध्वज के रंगों का ही इस्तेमाल किया है. केसरिया, सफेद, हरे रंग और नीले में इस डूडल की छटा खूब निखरकर आयी है.

गौर हो कि 2016 में गूगल ने भारत की आजादी के वक्त को ध्‍यान में रखकर डूडल बनाया था. हमारा देश रात 12 बजे आजाद हुआ था और ठीक उसी समय पंडित नेहरू ने आजादी का भाषण दिया था. गूगल ने इसी भाषण को ध्यान में रखते हुए पिछले वर्ष डूडल बनाया था.

Next Article

Exit mobile version