PM Modi जब दे रहे थे लाल किला की प्राचीर से भाषण, तब जानिये उनके सामने क्या गिरा…?

नयी दिल्लीः आजादी की 71वीं वर्षगांठ पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब देश को संबाेधित कर रहे थे, तभी उनके सामने मंच पर एक कटी पतंग आ गिरी. काले रंग की यह पतंग उस समय मंच के पास आकर गिरी, जब प्रधानमंत्री मोदी अपना संबोधन समाप्त करने वाले थे. इस खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2017 1:31 PM

नयी दिल्लीः आजादी की 71वीं वर्षगांठ पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब देश को संबाेधित कर रहे थे, तभी उनके सामने मंच पर एक कटी पतंग आ गिरी. काले रंग की यह पतंग उस समय मंच के पास आकर गिरी, जब प्रधानमंत्री मोदी अपना संबोधन समाप्त करने वाले थे.

इस खबर को भी पढ़ेंः लालकिले के प्राचीर से प्रधानमंत्री ने कहा- खोजा जा रहा है ‘वन रैंक, वन पेंशन’ का रास्ता

सुरक्षा इंतजाम के लिहाज से अतिसंवेदनशील घोषित किये गये कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री के संबोधन के लिए बनाये गये मंच के नीचे आकर गिरी इस पतंग से हालांकि कार्यक्रम में कोई व्यवधान नहीं आया और मोदी ने भी लगभग 56 मिनट का अपना संबोधन अबाध पूरा किया.

स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन स्थल लाल किले के आसपास थल से लेकर नभ तक सुरक्षा के ऐसे पुख्ता इंतजाम किये गये थे कि परिंदा भी पर न मार सके. स्वतंत्रता दिवस समारोह और जन्माष्टमी के पर्व को देखते हुए मुख्य आयोजन स्थल सहित समूची दिल्ली में अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के तहत दिल्ली पुलिस के लगभग 70 हजार जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात थे. इनमें से 9,100 पुलिसकर्मी और प्रशिक्षित कमांडो लाल किला और आसपास के इलाके में तैनात थे.

Next Article

Exit mobile version