Loading election data...

O Teri! यहां 22 जुलाई को ही मना लिया गया स्वतंत्रता दिवस

इंदौर : अपने 71वें स्वतंत्रता दिवस पर भारत मंगलवार को देशभक्ति के रंग में सराबोर है लेकिन यह जानकर आपको हैरत होगी कि मध्यप्रदेश के मंदसौर शहर के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मन्दिर में आजादी का सालाना पर्व 22 जुलाई को ही मना लिया गया. 71वें स्वाधीनता दिवस पर बोले प्रधानमंत्री-कश्मीर समस्या का हल गोलियों या गालियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2017 1:53 PM

इंदौर : अपने 71वें स्वतंत्रता दिवस पर भारत मंगलवार को देशभक्ति के रंग में सराबोर है लेकिन यह जानकर आपको हैरत होगी कि मध्यप्रदेश के मंदसौर शहर के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मन्दिर में आजादी का सालाना पर्व 22 जुलाई को ही मना लिया गया.

71वें स्वाधीनता दिवस पर बोले प्रधानमंत्री-कश्मीर समस्या का हल गोलियों या गालियों से नहीं, गले लगाकर ही संभव

इंदौर से लगभग 250 किलोमीटर दूर मंदसौर में शिवना नदी के किनारे स्थित इस प्राचीन मंदिर में स्वतंत्रता दिवस हिन्दू पंचांग के अनुसार मनाया जाता है. यह परम्परा दो दशक से भी अधिक पुरानी है. पशुपतिनाथ मंदिर के पुरोहित उमेश जोशी ने बताया कि 15 अगस्त 1947 को जब देश अंग्रेजी राज से आजाद हुआ, तब हिंदू पंचांग के मुताबिक श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी थी. भगवान शिव के मन्दिर में हर साल इसी तिथि के अनुसार पूजा-पाठ कर स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है.

पीएम मोदी ने लाॅन्च किया आजादी के बाद दुश्मनों को छक्का छुड़ाने वाले शौर्य पुरस्कार पाने वाले का वेबसाइट

उन्होंने बताया, ‘ ‘इस बार यह तिथि (श्रावण कृष्ण चतुर्दशी) 22 जुलाई को पडी. इसलिए पशुपतिनाथ मन्दिर में परम्परा के मुताबिक दूर्वा (पूजन में प्रयोग होने वाली खास तरह की घास) के जल से अष्टमुखी शिवलिंग का अभिषेक किया गया और देश की खुशहाली और सुरक्षा की प्रार्थना की गयी. ‘ ‘

Next Article

Exit mobile version