11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकी फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर में एनआर्इए की बड़ी कार्रवार्इ, 12 ठिकानों पर छापेमारी जारी

श्रीनगरः घाटी में अलगाववादी नेताआें के आतंकवादी फंडिंग के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बड़ी कार्रवार्इ को अंजाम दिया है. बुधवार को एनआर्इए ने कड़ी कार्रवार्इ करते हुए जम्मू-कश्मीर में करीब 12 ठिकानों पर छापेमारी की है. इसमें श्रीनगर, हंदवाड़ा, बारामूला में छापेमारी की गयी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीनगर में कारोबारी […]

श्रीनगरः घाटी में अलगाववादी नेताआें के आतंकवादी फंडिंग के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बड़ी कार्रवार्इ को अंजाम दिया है. बुधवार को एनआर्इए ने कड़ी कार्रवार्इ करते हुए जम्मू-कश्मीर में करीब 12 ठिकानों पर छापेमारी की है. इसमें श्रीनगर, हंदवाड़ा, बारामूला में छापेमारी की गयी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीनगर में कारोबारी के दो ठिकानों पर छापेमारी की गयी है. खबरों के अनुसार, छापेमारी अब अभी भी जारी है.

इस खबर को भी पढ़ेंः टेरर फंडिंग मामले में गिलानी के दामाद समेत सात गिरफ्तार, पेशी आज, विरोध में अलगाववादियों ने बुलाया बंद

आतंकी फंडिंग मामले में एनआईए की टीम अब तक कई अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर चुकी है. एनआईए ने करीब 20 दिनों तक अलगाववादी नेताओं से पूछताछ की थी. पूछताछ में कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं, जिसे लेकर एनआर्इए की जांच जारी है. पिछली सुनवाई में हुर्रियत नेता गिलानी के दामाद अल्ताफ फंटूश समेत मेहराजुद्दीन कलवाल, पीर सैफुल्लाह और नईम खान को कोर्ट ने 28 अगस्त तक के लिए तिहाड़ जेल भेज दिया है.

गौरतलब है कि कश्मीर में टेरर फंडिंग को लेकर कुल 7 अलगाववादी नेताओं को पिछले महीने एनआईए की टीम ने गिरफ्तार किया था. इनमें से तीन नेताओं से लगातार 10 दिन तक एनआर्इए ने पूछताछ की. एनआर्इए इन्हीं नेताओं से आगे भी पूछताछ करना चाहती थी. लिहाजा, कोर्ट ने बीते 4 अगस्त को तीन नेताओं को 30 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. NIA ने कोर्ट में दलील दी कि जब से इनकी गिरफ्तारी हुई है, घाटी में पत्थरबाजी की घटनाओं में खासा कमी आयी है.

आतंकियों फंडिंग मामले में अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के बड़े बेटे और पेशे से डॉक्टर नईम और छोटे बेटे नसीम से एनआईए की टीम ने (08 अगस्त) मंगलवार को पूछताछ की है. नसीम कश्मीर स्थित कृषि विश्वविद्यालय में कार्यरत है. मामले के तार जमात उद-दावा प्रमुख और मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज मुहम्मद सईद से भी जुड़े हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें