नये अवसर और अधिक वेतन के दीवाने हैं 91 प्रतिशत पेशेवर लोग : रिपोर्ट
मुंबई : देश में 91 प्रतिशत पेशेवर नये अवसरों के बारे में सुनना पसंद करते हैं और अधिक वेतन उन्हें नयी नौकरी में जाने के लिए प्रोत्साहित करता है. लिंक्ड इन की एक रिपोर्ट में यह कहा गया है. लिंक्ड इन रिपोर्ट ‘इनसाइड इन माइंड आफ टुडेज कंडीडेटट्स ‘ के अनुसार, ‘ ‘देश में 91 […]
मुंबई : देश में 91 प्रतिशत पेशेवर नये अवसरों के बारे में सुनना पसंद करते हैं और अधिक वेतन उन्हें नयी नौकरी में जाने के लिए प्रोत्साहित करता है. लिंक्ड इन की एक रिपोर्ट में यह कहा गया है.
लिंक्ड इन रिपोर्ट ‘इनसाइड इन माइंड आफ टुडेज कंडीडेटट्स ‘ के अनुसार, ‘ ‘देश में 91 प्रतिशत भारतीय पेशेवर रोजगार के नये अवसरों के बारे में सुनना पसंद करते हैं. यह प्रवृत्ति पिछले साल भी थी जब 90 प्रतिशत भारतीय पेशेवरों ने नयी नौकरियों के बारे में सुनने में रुचि जतायी थी.
लिंक्ड इन ने इस साल अप्रैल में 539 प्रतिभागियों से मिले जवाब के विश्लेषण के आधार पर रिपोर्ट तैयार की है. रिपोर्ट के मुताबिक 45 प्रतिशत प्रतिभागियों का मानना है कि अधिक वेतन प्रमुख कारण है जिसकी वजह से लोग नौकरी छोड़ना पसंद करते हैं. वहीं 37 प्रतिशत ने कहा कि साक्षात्कार प्रक्रिया के दौरान उनकी वेतन दायरा जानने में रुचि होती है.
इसमें कहा गया है कि इसके अलावा बेहतर कौशल और रुचि (40 प्रतिशत) तथा बेहतर वृद्धि अवसर (32 प्रतिशत) के कारण भी पेशेवर नौकरी बदलते हैं. रिपोर्ट के अनुसार 55 प्रतिशत भारतीय पेशेवर उन अवसरों का उपयोग करना चाहते हैं जो उनके व्यक्तिगत और पेशेवर हित के अनुकूल होते हैं.
लिंक्ड इन के मुताबिक 52 प्रतिशत की रुचि अपने कार्य के साथ मिलने वाले लाभ के बारे जानने में होती है वहीं 45 प्रतिशत ऐसी कंपनी में काम करना चाहते हैं जिसकी वे सराहना करते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि पेशेवरों में 63 प्रतिशत कंपनियों के बारे में जानने और रोजगार के बारे में जानकारी रखने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं.
लिंक्ड इन के अनुसार पेशेवरों के लिये काम में बने रहने के तीन कारण….चुनौतियों के अवसर और कौशल विकास (62 प्रतिशत), काम और जीवन का बेहतर संतुलन (42 प्रतिशत) तथा कंपनी का बेहतर भविष्य (37 प्रतिशत)…हैं.