नयी दिल्ली : विधि एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अगर इंटरनेट आधारित सोशल मीडिया प्लेटफार्म घातक ‘ब्लू व्हेल’ चैलेंज गेम के लिंक को नहीं हटाते हैं तो सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी. इस गेम के प्रभाव में आकर देश में कई बच्चों ने खुदकुशी की है.
प्रसाद ने कहा, लोग ब्लूव्हेल गेम के कारण खुदकुशी कर रहे हैं. हमें संबंधित विभागों सहित कई लोगों की शिकायतें मिली हैं. उन्होंने कहा, सभी तकनीकी प्लेटफार्म को साफ निर्देश दिये गये हैं कि वे इस गेम के लिंक तत्काल हटा दें क्योंकि भारतीय आईटी इकोसिस्टम के तहत युवाओं को खुदकुशी के लिए उकसाने वाली किसी पहल को अनुमति नहीं दी जा सकती. यह साफ तौर पर अस्वीकार्य है.