केंद्र सरकार ने ”ब्लू व्हेल” गेम को लेकर सोशल मीडिया फर्मों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी

नयी दिल्ली : विधि एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अगर इंटरनेट आधारित सोशल मीडिया प्लेटफार्म घातक ‘ब्लू व्हेल’ चैलेंज गेम के लिंक को नहीं हटाते हैं तो सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी. इस गेम के प्रभाव में आकर देश में कई बच्चों ने खुदकुशी की है. प्रसाद ने कहा, लोग ब्लूव्हेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2017 8:37 PM

नयी दिल्ली : विधि एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अगर इंटरनेट आधारित सोशल मीडिया प्लेटफार्म घातक ‘ब्लू व्हेल’ चैलेंज गेम के लिंक को नहीं हटाते हैं तो सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी. इस गेम के प्रभाव में आकर देश में कई बच्चों ने खुदकुशी की है.

प्रसाद ने कहा, लोग ब्लूव्हेल गेम के कारण खुदकुशी कर रहे हैं. हमें संबंधित विभागों सहित कई लोगों की शिकायतें मिली हैं. उन्होंने कहा, सभी तकनीकी प्लेटफार्म को साफ निर्देश दिये गये हैं कि वे इस गेम के लिंक तत्काल हटा दें क्योंकि भारतीय आईटी इकोसिस्टम के तहत युवाओं को खुदकुशी के लिए उकसाने वाली किसी पहल को अनुमति नहीं दी जा सकती. यह साफ तौर पर अस्वीकार्य है.

‘ब्लू व्हेल’ ने ली एक और बच्चे की जान, बाथरूम में मिली लाश

सरकार ने 11 अगस्त को इंटरनेट की प्रमुख कंपनियों गूगल, फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, माइक्रोसाफ्ट और याहू को खतरनाक आनलाइन ‘ब्लू व्हेल’ चैलेंज गेम के लिंक तत्काल हटाने के निर्देश दिये थे. भारत और अन्य देशों में कई बच्चों ने इस गेम के कारण खुदकुशी की है. प्रसाद ने कहा, मैं सभी प्लेटफार्म से आईटी मंत्रालय के निर्देश का पालन करने की अपील करता हूं. यह महत्वपूर्ण है और उल्लंघन को बहुत गंभीरता से लिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version